ETV Bharat / state

ट्रेनों के संचालन पर घने कोहरे की मार; कई ट्रेनें रहीं रद्द, कुछ घंटों विलंब से पहुंचीं - ETAWAH NEWS

सर्द हवाओं के चलते इटावा स्टेशन पर ठिठुरते दिखाई दिए यात्री

ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर.
ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 1:03 PM IST

इटावा : कोहरे का असर कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है. इटावा रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली कई यात्री ट्रेनें कोहरे की वजह से रद्द हो गई हैं. इसी क्रम में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से इटावा स्टेशन पहुंचीं. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच यात्री ठिठुरने को मजबूर दिखाई दिए. ट्रेनों के आने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को रवाना हुए. कई यात्री सर्दी से बचने के लिए स्टेशन जंक्शन के बाहर आग का सहारा लेते दिखाई दिए.

ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर. (Video Credit; ETV Bharat)

इटावा में देरी से पहुंच रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें: दो दिन से मौसम ने अचानक करवट ली है. जिससे सर्दी अब चरम पर होने लगी है. दिन भर सूरज ने भी दर्शन नहीं दिए. सर्द हवाएं भी अब परेशान करने लगी हैं. सर्दी के इस मौसम में ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के कैंसिल और देरी से आने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. सर्द हवाओं के बीच ही यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए कोई वेटिंग रूम का सहारा ले रहा है तो कोई सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव तापते दिखाई देता है. यात्रा के दौरान बच्चों और बुजुर्ग लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये ट्रेनें रहीं रद्द, विलंब से पहुंचीं: कोहरे के कारण ट्रेन संख्या 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहीं. वहीं गाड़ी संख्या 09526 स्पेशल ट्रेन जो रात इटावा जंक्शन पर आती है वह साढ़े 7 घंटे की देरी से पहुंची. गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल साढ़े 5 बजे, 19038 अवध एक्सप्रेस व 12381 पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, 20801 मगध एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, 2419 गोमती एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट, 20942 गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस 1 घंटे, 04125 सूबेदारगंज बांद्रा 1 घंटे, 04188 टूंडला-कानपुर पैसेंजर व 04161 कानपुर-टूंडला पैसेंजर डेढ़ घंटे तथा 04189 कानपुर-अलीगढ़ सुपर फास्ट मेमो एक घंटा 20 मिनट की देरी से इटावा जंक्शन पर पहुंची.

यह भी पढ़ें : यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट; फिर एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, 10 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम - UP WEATHER NEWS

इटावा : कोहरे का असर कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है. इटावा रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली कई यात्री ट्रेनें कोहरे की वजह से रद्द हो गई हैं. इसी क्रम में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से इटावा स्टेशन पहुंचीं. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच यात्री ठिठुरने को मजबूर दिखाई दिए. ट्रेनों के आने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को रवाना हुए. कई यात्री सर्दी से बचने के लिए स्टेशन जंक्शन के बाहर आग का सहारा लेते दिखाई दिए.

ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर. (Video Credit; ETV Bharat)

इटावा में देरी से पहुंच रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें: दो दिन से मौसम ने अचानक करवट ली है. जिससे सर्दी अब चरम पर होने लगी है. दिन भर सूरज ने भी दर्शन नहीं दिए. सर्द हवाएं भी अब परेशान करने लगी हैं. सर्दी के इस मौसम में ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के कैंसिल और देरी से आने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. सर्द हवाओं के बीच ही यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए कोई वेटिंग रूम का सहारा ले रहा है तो कोई सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव तापते दिखाई देता है. यात्रा के दौरान बच्चों और बुजुर्ग लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये ट्रेनें रहीं रद्द, विलंब से पहुंचीं: कोहरे के कारण ट्रेन संख्या 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहीं. वहीं गाड़ी संख्या 09526 स्पेशल ट्रेन जो रात इटावा जंक्शन पर आती है वह साढ़े 7 घंटे की देरी से पहुंची. गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल साढ़े 5 बजे, 19038 अवध एक्सप्रेस व 12381 पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, 20801 मगध एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, 2419 गोमती एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट, 20942 गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस 1 घंटे, 04125 सूबेदारगंज बांद्रा 1 घंटे, 04188 टूंडला-कानपुर पैसेंजर व 04161 कानपुर-टूंडला पैसेंजर डेढ़ घंटे तथा 04189 कानपुर-अलीगढ़ सुपर फास्ट मेमो एक घंटा 20 मिनट की देरी से इटावा जंक्शन पर पहुंची.

यह भी पढ़ें : यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट; फिर एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, 10 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम - UP WEATHER NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.