कुरुक्षेत्र: पुलिस गुम और चोरी किए गए 32 मोबाइलों को ढूंढने में कामयाब हुई है. बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 4 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. मोबाइलों की तलाशी के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने CEIR पोर्टल बनाया है. यह जानकारी साइबर सेल कुरुक्षेत्र के इंचार्ज सहायक विजय कुमार ने दी है.
थाना जाने की जरूरत नहीं: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगल ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का फोन गायब हो गया है तो अपना फोन साइबर सेल की मदद से खोज सकते हैं. साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल की तलाश के लिए CEIR पोर्टल बनाया है. चोरी किए गए मोबाइल को हासिल करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (CEIR Portal) पोर्टल पर शिकायत करनी पड़ेगी. हालांकि पोर्टल पर जानकारी देने के बाद किसी भी पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी.
कैसे करना है शिकायत: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वो सीइआइआर पोर्टल (CEIR Portal) पर इस घटना की जानकारी साझा करें. पोर्टल पर मांगी गई सारी जानकारी को उपलब्ध कराएं. जैसे आप मोबाइल का मॉडल, आइएमइआई नंबर, मोबाइल खरीदारी का डॉक्यूमेंट, अपने थाने का नाम सहित फोन मालिक नाम और पता सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपकी शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी. सारी प्रक्रिया होने के बाद मोबाइल मालिक को चोरी हुआ मोबाइल के सिम कार्ड को बंद कर देना होगा. हालांकि उसी नंबर का सिम कार्ड खरीद कर दूसरे मोबाइल में इस्तेमाल करना होगा. फिर नए नंबर पर पुलिस द्वारा ओटीपी भेजी जाएगी.
उन्होंने बताया कि उस ओटीपी को शिकायतकर्ता पोर्टल पर जमा करेंगे. यह सारी प्रक्रिया करते ही चोरी किया गया मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा. इससे कोई दूसरा शख्स मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जैसे ही कोई शख्स उसमें अपना सिम डालकर चलाने की कोशिश करेगा, उसी समय ब्लॉक फोन का पोपअप सीईआईआर के पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा. जिसके आधार पर पुलिस फोन को ढूंढकर पीड़ित तक पहुंचा देती है.