गुरुग्राम: हरियाणा में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. जिसे देखते हुए गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीसी अजय कुमार ने कहा कि कॉरपोरेट व प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि निजी व कॉरपोरेट सेक्टर की कंपनियां अपने आधे स्टाफ को 20 नवंबर से वर्क फॉर्म होम की अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारी अपने घर पर रहकर काम कर सकें.
गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के दृष्टिगत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है. कूड़ा-करकट जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक ये आदेश जारी रहेंगे.
+#Advisory | In line with the directive from the Commission for Air Quality Management (NCR), all private institutions & corporate offices in Gurugram are advised to implement 50% work-from-home policy starting 20th Nov 2024 until further notice.
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) November 19, 2024
This is crucial in combating… pic.twitter.com/o2LLbjVRKN
गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स: डीसी ने कहा है कि कंपनियां गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम कदम उठा कर जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें. गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के अधिकतम स्तर के पार जा पहुंचा है. जिसको लेकर तमाम तरह हिदायतें दी जा रही हैं.
फरीदाबाद में भी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी डीसी ने निजी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी है. ताकि लोग घर से ही काम कर सके. इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा. जिससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी. इससे लोगों को जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा. इससे पहले डीसी ने 12वीं तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था.
#Information | All Private Institutions and Corporate Offices of district Faridabad are advised to encourage their employees to work from home from 20th Nov’24 till further order and by doing so, assist in the effective implementation of the GRAP measures aimed at sustaining and… pic.twitter.com/lGkuiKNRtQ
— DC Faridabad (@DC_Faridabad) November 19, 2024
हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स: वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 20 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा. इसके अलावा भिवानी का 247, बल्लभगढ़ का 294, बहादुरगढ़ का 399, चरखी दादरी का 368, फरीदाबाद का 270, गुरुग्राम का 388, हिसार का 327, जींद का 348, कैथल का 225, नारनौल का 332, पानीपत का 268, रोहतक का 266, सोनीपत का 331, सिरसा का 318 और यमुनानगर का एक्यूआई 223 रहा.
चरखी दादरी में भी खनन और निर्माण कार्यों पर रोक: इसके अलावा चरखी दादरी में भी ग्रैप-4 के नियम लागू हो गए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने ग्रैप-4 पाबंदियां लागू कर. खनन और निर्माण कार्य बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा आरटीए टीम ने बाढ़ड़ा क्षेत्र में 15 साल से पुराने वाहनों पर शिकंजा कसते हुए चार वाहनों को पकड़कर चालान किया. इसके अलावा तीन वाहनों को इंपाउंड किया है.