अंबाला: अंबाला में पीर दरगाह को कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया है. पिछले कई दिनों से लगातार हिंदू संगठन इसे तोड़ने की मांग कर रही है. इसे लेकर हिन्दू संगठन ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. मामले में कोर्ट के आदेश के बाद इसे तोड़ दिया गया.
ये है पूरा मामला: दरअसल अंबाला शहर में अंबाल-हिसार हाइवे पर ये दरगाह बना हुआ था. इसके खिलाफ पिछले कई दिनों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मुहिम छेड़ रखी थी. हाइवे पर सड़क किनारे बने इस दरगाह को अवैध कब्जा बताते हुए दोनों संस्थाओं और शहर के अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट के आदेश के बाद दरगाह को तोड़ा गया. दरगाह को तोड़ने के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात रही.
जहां दरगाह बनाया गया था, वह जगह पूरी तरह से सरकारी है. आज विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल की मुहिम रंग लाई है. भविष्य में भी अगर कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर कुछ बनाया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. -संदीप सचदेवा, अधिवक्ता
कोर्ट के आदेशों पर यह कार्रवाई की जा रही है. -गौरव, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट
बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे. वहीं, कोर्ट के फैसले का हिन्दू संगठन ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर
ये भी पढ़ें: अंबाला में पीर दरगाह पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की तोड़ने की मांग, रोड जाम कर किया प्रदर्शन