श्योपुर:कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता 3 दिन से गायब है. चीते के गायब होने के बाद कूनो से सटे गांवों में दहशत व्याप्त है. वन विभाग की टीमें उसे तलाश रही हैं. इधर, ये चीता श्योपुर शहर के बीचोंबीच आधी रात को विचरण करते देखा गया. मंगलवार देर रात एक कार सवार इस चीते के पीछे-पीछे काफी दूर तक चला और इस दौरान वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कूनो का चीता वायु 3 दिनों से शहर गांव में उड़ता फिर रहा, श्योपुर में रोड पर स्टाइलिश वॉक - CHEETAH ROAMING SHEOPUR ROADS
कूनो नेशनल पार्क से भटका एक नर चीता वन विभाग के लिए चिंता तो शहरवासियों व ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 25, 2024, 2:04 PM IST
|Updated : 24 hours ago
कूनो नेशनल पार्क से भटका एक नर चीता बीते 3 दिन इसी इलाके में भ्रमण कर रहा है. बताया जाता है कि ये चीता श्योपुर जिले की अमराल नदी किनारे के क्षेत्र में घूम रहा है. मंगलवार देर रात यही चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर में भ्रमण करते देखा गया. वहीं, दूसरी ओर चीता ट्रैकिंग टीम निगरानी में जुटी हुई है. लेकिन चीता पकड़ मे नहीं आ रहा है. वन विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि 3 दिन बीतने के बाद भी नर चीता कूनो में वापस नहीं लौटा. आमतौर पर दिनभर जंगल में घूमने के बाद चीते कूनो में वापस आ जाते हैं.
- कूनो से निकल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा चीता, बच-बचाते 60 किमी का सफर किया तय, कैमरे में कैद
- 'वायु' और 'अग्नि' जंगल में खुलकर करेंगे शिकार, चीतों की आजादी की तारीख तय
श्योपुर में चीते का वीडियो वायरल होने के बाद दहशत
बताया जाता है कि ये नर चीता देंगदा और मोरडूंगरी के पास रविवार को पहुंचा था. मंगलवार को यही चीता देर रात को श्योपुर शहर के बीचोंबीच सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया. श्योपुर कलेक्ट्रेट के जाने वाले रास्ते पर वीर सावरकर स्टेडियम के सामने चीते को घूमते देखा गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. एक कार सवार ने काफी देर तक सड़क पर चीते के पीछे-पीछे चलकर वीडियो बनाया. जैसे ही बुधवार सुबह श्योपुर शहर में चीते के भ्रमण करने का वीडियो लोगों ने देखा तो शहर में सनसनी फैल गई. शहरवासी डरे हुए हैं. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चीता मोर डूंगरी नदी में पानी पीने पहुंचा और फिर वापस उसी जगह पर लौट गया था.