कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट से किया नामांकन, SRK गुट दिखा एकजुट, हुड्डा और उदयभान ने बनाई दूरी - Kumari Selja Filed Nomination - KUMARI SELJA FILED NOMINATION
Kumari Selja Filed Nomination: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सीट से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके गुट के कई बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान उनके नामांकन में शामिल नहीं हुए.
सिरसा: कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने बुधवार को सिरसा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. कुमारी सैलजा अपने समर्थकों और बड़े नेताओं के साथ सिरसा के लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नॉमिनेशन के कागजात फाइल किया. सैलजा के नामांकन में SRK गुट (सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) के नेता मौजूद रहे. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा नहीं पहुंचे.
सैलजा के साथ पहुंचे SRK गुट के सभी बड़े नेता
सिरसा निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कुमारी सैलजा के नामांकन के समय उनके साथ पूर्व मंत्री किरण चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और भजनलाल के बड़े चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व सांसद और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.
भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने बनाई दूरी
सबसे चर्चा का विषय हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की गैरमौजूदगी रही. दोनो दिग्गज नेता कुमारी सैलजा के नामांकन में नहीं पहुंचे. कुमारी सैलजा हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा के विरोधी गुट की नेता मानी जाती हैं. कई मौकों पर उनकी ये गुटबाजी खुलेआम भी दिखी है. पिछले साल चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी रहे दीपक बाबरिया के साथ मीटिंग में भी सैलजा के समर्थकों ने नारेबाजी की थी. उनकी हुड्डा समर्थकों के साथ नोंकझोंक भी हुई.
कुमारी सैलाज भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को खारिज करती रही हैं. माना जा रहा है इसी गुटबाजी के चलते हुड्डा गुट ने उनके नामांकन से दूरी बनाये रखी. वहीं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी हुड्डा गुट का नेता माना जाता है. कई बार उदयभान ने भी एसआरके गुट को लेकर तल्ख टिप्पणी कर चुके हैं. हलांकि हरियाणा में एक मई को कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. करनाल के कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के नामांकन में भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान शामिल हुए.
नामांकन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार लोकसभा सांसद रह चुकी कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा सहित सभी 10 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. सिरसा मेरा पैतृक क्षेत्र है. यहां के सभी 9 हलकों का मैने दौरा कर लिया है. सिरसा की जनता एक बार फिर हमें जिताने का काम करेगी. हलांकि इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर वो कुछ भी बोलने से बचती रहीं.
सिरसा से 2 बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं कुमारी सैलजा
सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अशोक तंवर को टिकट दिया है. कुमारी सैलजा का मुकाबला प्रमुख रूप से अशोक तंवर से माना जा रहा है. अशोक तंवर भी हरियाणा कांग्रेस के नेता और प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. अशोक तंवर 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सिरसा सीट से सांसद बने थे. जबकि कुमारी सैलजा सिरसा से दो बार (1991, 1996) लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. हरियाणा में 25 मई को मतदान है.