दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कुलजीत चहल एनडीएमसी के उपाध्यक्ष नियुक्त, पहले भी संभाल चुके हैं कई जिम्मेदारियां

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष की नियुक्ति. चहल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. तीन बार रह चुके महासचिव.

Kuljeet Singh Chahal appointed as Vice President of NDMC, has handled many responsibilities earlier too
कुलजीत चहल को एनडीएमसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया, इससे पहले निभा चुके है कई जिम्मेदारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:एनडीएमसी के सदस्य रहे कुलजीत चहल को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस तरह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कार्यकाल के बाद नए चेयरमैन के साथ ही चार गैर अधिकारिक सदस्यों की नियुक्ति हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अंडमान निकोबार दीप समूह से स्थानांतरित होकर आए आईएएस केशव चंद्रा को चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है तो वहीं NDMC के पिछले कार्यकाल में सदस्य रहे कुलजीत चहल को पदोन्नत करते हुए उन्हें उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

चहल की पदोन्नति के पीछे किस का हाथ?

बता दें कि कुलजीत चहल की पदोन्नति के पीछे काउंसिल की बैठक में जनहित के मुद्दे उठाने के साथ ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देना कारण बताया जा रहा है. चहल ने काउंसिल की बैठक में कई बार ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी कि सीएम रहते हुए भी केजरीवाल को बैठक छोड़कर जाना पड़ा था. कई मौकों पर कुलजीत चहल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए नजर भी आए थे.

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद NDMC काउंस‍िल में बड़ा बदलाव, जान‍िए, किसकी हुई छुट्टी, किसको बनाया सदस्य - NDMC council Reshuffle

दिल्ली भाजपा में तीन बार महासचिव रह चुके चहल

आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि चार गैर-आधिकारिक सदस्य कुलजीत चहल, अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह हैं. चहल दिल्ली भाजपा में तीन बार महासचिव रह चुके हैं और पिछली एनडीएमसी समिति में सदस्य थे. 17 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्र सरकार ने नई एनडीएमसी कमेटी का गठन किया. हालांकि, 13 सदस्यीय कमेटी में से केवल सात पदों पर ही नामांकन या नियुक्तियां की गईं.

ये भी पढ़ें:

Delhi: IAS अधिकारी केशव चंद्रा NDMC के नए चेयरमैन नियुक्त, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद NDMC काउंस‍िल में बड़ा बदलाव, जान‍िए, किसकी हुई छुट्टी, किसको बनाया सदस्य - NDMC council Reshuffle

NDMC के साइंस पार्क में पेड़ बन रहे रोड़ा, प्रारंभिक डिजाइन में होगा बदलाव - NDMC SCIENCE PARK

ABOUT THE AUTHOR

...view details