भरतपुर: पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार गैंगस्टर और अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है. अब भरतपुर पुलिस ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना गैंग द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. गैंग ने कई साल पहले शहर के गोवर्धन गेट क्षेत्र में एक तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था. जमीन पर अतिक्रमण कर यहां लगातार अपराधियों की गतिविधियां रहती थीं. लेकिन अब पुलिस और नगर निगम ने जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा दिया है.
सीओ सिटी सुनील ने बताया कि शहर के गोवर्धन गेट क्षेत्र में एक तालाब की जमीन खाली पड़ी थी. इस जमीन पर वर्ष 2016 से 2020 के दौरान कुलदीप जघीना गैंग ने धीरे-धीरे अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था. अतिक्रमण के बाद यहां पर लगातार गैंग के अपराधिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था. इससे आसपास में भय का माहौल रहता था. सीओ सुनील ने बताया कि इस जमीन के बारे में नगर निगम की मदद से जानकारी जुटाई गई. जिसमें पता चला कि यह जमीन तालाब की है. इसके बाद मंगलवार शाम को पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर बुलडोजर से इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.