राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा एसीबी का टोंक में एक्शन, महिला थाने का एएसआई 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ASI arrested taking bribe in Tonk - ASI ARRESTED TAKING BRIBE IN TONK

टोंक जिले के महिला थाने में तैनात एएसआई शंकरलाल को कोटा एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी ने थाने में ही रिश्वत की राशि ली.

ASI arrested taking bribe in Tonk
एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:02 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने टोंक जिले में कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत महिला थाने में दर्ज हुए परिवाद के निस्तानांतरण के एवज में परिवादी से आरोपी ने लिए थे. आरोपी टोंक जिले के महिला थाने में तैनात एएसआई शंकरलाल है. जिसे मौके से ही एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसीबी कोटा के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें परिवादी ने शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी ने टोंक महिला थाने में उनके और उनके परिवार के खिलाफ एक परिवाद दिया है. जिसके निस्तानांतरण के लिए एएसआई शंकरलाल 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सत्यापन कराया. जिसमें सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ. ऐसे में आज कार्रवाई के लिए दिन तय किया गया. जिसको लेकर कोटा से एसीबी के डीएसपी ताराचंद और इंस्पेक्टर चंद्रकंवर और देशराज के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई.

पढ़ें:खैरथल में 15 हजार की रिश्वत लेते एएसआई ट्रैप, इस मामले में मांगी थी घूस - ASI Trapped In Bribe Case

एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी ने बिना किसी डर के परिवादी को रिश्वत लेकर थाने में ही बुला लिया. जहां थाने में ही बैखोफ होकर एएसआई शंकरलाल ने परिवादी से रिश्वत ले ली. इसके बाद परिवादी को उसका काम कर देने का वादा किया. परिवादी ने बाहर आकर एसीबी की टीम को इशारा किया. इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने आरोपी को थाने से ही दबोच लिया और उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. आरोपी भी टोंक जिले का ही निवासी है. उसके घर पर भी एसीबी की टीम ने दबिश देकर तलाशी शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details