जयपुर : राजस्थान राज्य सिविल सेवा सी.एस. चैलेंजर कप टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को एसएमएस स्टेडियम में आगाज हुआ. तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का ACS अभय कुमार ने बैलून छोड़कर शुभारंभ किया. इस दौरान ACS अभय कुमार, प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव नीरज के पवन और आईएएस विष्णु चरण मलिक ने फ्रेन्डली मैच भी खेला. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद मीडिया से बात करते हुए ACS अभय कुमार ने कहा कि खेल एक माध्यम है, जिससे व्यवस्था के दौर में अपने आप को फिट रखा जा सकता है. इतना ही नहीं, अभय कुमार ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वह दौसा कलेक्टर थे तब खेल के माध्यम से दौसा-जयपुर के अप-डाउन पर ब्रेक लगाया था.
अप-डाउन पर ब्रेक : ACS अभय कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ी को हारने व जीतने की आदत मिलती है. नई ऊर्जा का संचार होता है, लगातार ऑफिस के काम में बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए खेल प्रतियोगिता एक बेहतरीन साधन है. ऐसे में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बाद अधिकारी फिर से नई ऊर्जा के साथ काम पर लौटेंगे. अभय कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, तो कार्यक्षेत्र में परिणाम भी अच्छे आते हैं. उन्होंने अपने दौसा जिले में कलेक्टर रहते हुए खेल प्रतियोगिता से आए परिणामों का भी उदाहरण दिया.
इसे भी पढ़ें- स्टेट बास्केटबॉल फाइनल में महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस और पुरुष वर्ग जयपुर की टीम ने मारी बाजी
अभय कुमार ने बताया कि जब वह दौसा जिला कलेक्टर थे, उस दौरान अधिकांश अधिकारी जयपुर से दौसा अप-डाउन करते थे, लेकिन जब उन्होंने सुबह खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तो अधिकांश अधिकारियों का अप-डाउन बंद हो गया था. इसके साथ कार्य में भी बढ़ोतरी हुई थी, ऐसे में खेल प्रतियोगिता से व्यक्ति के निजी शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ कार्यस्थल पर भी सकारात्मक बदलाव नजर आते हैं.
तीन दिवसीय प्रतियोगिता : युवा मामले एवं खेल विभाग शासन सचिव नीरज के पवन ने बताया कि 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 39 टीमों में भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, सचिवालय सेवा सहित अन्य सेवाओं के अधिकारियों की लगभग 39 टीमें भाग ले रही हैं. नीरज के पवन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से व्यवस्था के दौर में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को मानसिक राहत मिलेगी. हमें पूरा विश्वास है खेल के माध्यम से नई ऊर्जा का संचार होगा. अच्छे काम के प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए मन-मस्तिष्क अच्छा रखने में खेलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उसी को आगे देखते हुए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं.
![सी.एस. चैलेंजर कप का शुभारंभ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/rj-jpr-04-soprt8feb-pkg-7203319_08022025162645_0802f_1739012205_415.jpg)
प्रतियोगिता अनुशासन सिखाती है : एडीजी मालिनी अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहली बात तो यह है कि हम लोग बहुत व्यस्त रहते हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जिस तरीके की हम लोग की वर्क प्रोफाइल है, उसमें खेल एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट है. यह जो टूर्नामेंट है, वह काफी महत्वपूर्ण है. इस तरह के एक्टिविटी से मानसिक और शारीरिक राहत मिलती है. इसके साथ एक टीम भी बनती है, जो आपको वर्क में काफी काम आती है. अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी हो या फिर कर्मचारी दोनों ही जिस तरह से कार्य में व्यस्त रहते हैं तो इस तरह के टूर्नामेंट एक अलग तरह की एनर्जी को बढ़ाते हैं.
राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) विष्णु चरण मलिक ने कहा कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस को लेकर अधिकारी और कर्मचारी को ध्यान में रखना चाहिए. शारीरिक और मानसिक फिटनेस सही है तो काम में मन लगता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आउटपुट भी अच्छा आता है. अगर फिटनेस नहीं रहती है, तो मानसिक और शारीरिक फिटनेस दोनों के बिना परिणाम सही नहीं आएंगे. स्पोर्ट एक ऐसा जरिया है, जिसके तहत हमें यह फिटनेस मिलती है. यह एक सबसे बढ़िया कार्यक्रम है, जो राज्य सरकार द्वारा पिछले 10 साल से किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टेनिस और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं और 39 से ज्यादा टीमें इसमें भाग लेती हैं. उनके अधिकारी कर्मचारी यहां भाग लेते हैं, टीम में आने के लिए भी प्रतियोगिता होती है.