छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओव्हरलोडिंग के खिलाफ कोरिया पुलिस का एक्शन, एसपी ने की नियमों का पालन करने की अपील - Koriya police action - KORIYA POLICE ACTION

Koriya police action कोरिया पुलिस ने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु की है. जिन वाहनों में ओव्हरलोडिंग की जा रही थी,उन पर चालानी कार्रवाई करके शुल्क वसूला गया.Kawardha Accident Impact

Koriya police action
ओव्हरलोडिंग के खिलाफ कोरिया पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 4:59 PM IST

कोरिया :कवर्धा हादसे के बाद कोरिया जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कोरिया पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस की टीम ने चेक प्वाइंट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की.कोरिया में कवर्धा जैसा हादसा ना हो इसके लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई.

पुलिस ने की कार्रवाई : कोरिया पुलिस की ट्रैफिक टीम ने महलपारा रोड पर मालवाहक वाहनों की चेकिंग की.इस दौरान तीन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.सभी वाहनों पर चालानी कार्रवाई के बाद समन शुल्क वसूला गया. सभी प्रकरणों में वाहन मालिकों से समन शुल्क लेकर उन्हें छोड़ा गया.इसके बाद पुलिस ने समझाईश दी कि अगली बार से यदि वाहनों का नियम विरोधी इस्तेमाल किया गया तो वैधानिक कार्रवाई होगी.

''ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा. ओवरलोड माल वाहन चालकों और मालवाहक वाहनो में सवारी ले जाने वालों के खिलाफ कोरिया पुलिस कार्रवाई कर रही है.''-सूरज परिहार,एसपी

एसपी की अपील :आपको बता दें कि कोरिया पुलिस ने मालवाहक,पिकअप पर मजदूर,ओवरलोडिंग का काम करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती दिखाई है.इसी के साथ एसपी कोरिया ने अपील की है कि वाहनों का गलत इस्तेमाल करके खुद और दूसरों की जान जोखिम में ना डाले. ऐसा कोई वाहन यदि दिखता है तो उसकी शिकायत तत्काल पुलिस से करें.

कवर्धा सड़क हादसे की झकझोर देने वाली कहानी, इस शख्स ने अपने परिवार के 10 सदस्यों को खोया - Kabirdham Mishap
कवर्धा सड़क हादसे पर बड़ी खबर, वाहन का ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार - Kawardha Road Accident
छत्तीसगढ़ का दर्दनाक सड़क हादसा, सेमहारा गांव में 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी - Chhattisgarh accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details