कोरिया :कवर्धा हादसे के बाद कोरिया जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कोरिया पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस की टीम ने चेक प्वाइंट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की.कोरिया में कवर्धा जैसा हादसा ना हो इसके लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई.
पुलिस ने की कार्रवाई : कोरिया पुलिस की ट्रैफिक टीम ने महलपारा रोड पर मालवाहक वाहनों की चेकिंग की.इस दौरान तीन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.सभी वाहनों पर चालानी कार्रवाई के बाद समन शुल्क वसूला गया. सभी प्रकरणों में वाहन मालिकों से समन शुल्क लेकर उन्हें छोड़ा गया.इसके बाद पुलिस ने समझाईश दी कि अगली बार से यदि वाहनों का नियम विरोधी इस्तेमाल किया गया तो वैधानिक कार्रवाई होगी.