ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार बने रहवासियों के लिए परेशानी, महिला की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन - HIGH TENSION WIRES PROBLEM

बैकुंठपुर नगरपालिका के कुछ वार्डों में हाईटेंशन तार परेशानी का सबब बन गए हैं.

High tension wires problem
हाईटेंशन तार बने रहवासियों के लिए परेशानी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 1:30 PM IST

कोरिया : बैकुंठपुर नगर पालिका के वार्ड 6, 10 और 11 के रहवासी इन दिनों बिजली के हाईटेंशन तार से परेशान हैं. 11 केवी के बिजली तार 80 परिवारों के लिए जानलेवा खतरा बने हैं. तार की ऊंचाई कम होने के कारण इन परिवारों को अपनी जान का डर सता रहा है. साल 2020 में बिजली की तार के कारण एक महिला की मौत हो चुकी है.इसके बाद भी प्रशासन ने तारों की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए.

वार्डवासियों की शिकायत के बाद भी असर नहीं : वार्ड के निवासी अफताब अहमद ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आलम ये है कि लोग अपने घरों की छतों पर जाने से डरते हैं.क्योंकि हादसे की आशंका बनी रहती है.

हाईटेंशन तार बने रहवासियों के लिए परेशानी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हाईटेंशन तार गिरने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. मैंने अपनी छत को मजबूरी में मोड़ दिया है. कई बार सीएम जन चौपाल में भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ- आबिर अली,स्थानीय

High tension wires problem
छतों के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन वायर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बारिश के दौरान छत पर जाना असुरक्षित हो गया है. पहले भी करंट से एक महिला की मौत हो चुकी है. उनके बच्चे अनाथ हो गए. हम चाहते हैं कि प्रशासन इस पर तुरंत कदम उठाए- शबनम अल्ताफ,रहवासी

High tension wires problem
महिला की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

स्थानीय लोगों के मुताबिक वार्ड में कई जगह खुली जगह है जहां बच्चे खेलते हैं.इन खुली जगहों के ऊपर से तार निकाला गया है.ऐसे में हादसों का डर बना रहता है. तार जगह-जगह से टूटे हुए हैं. हाल ही में तार गिरने से घर का हिस्सा जल गया. एक बंदर करंट लगने से मर गया.प्रशासन से गुजारिश है कि तारों को जल्द शिफ्ट किया जाए.वहीं बिजली विभाग के मुताबिक राशि के कारण शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है फंड आते ही शिफ्टिंग करा दी जाएगी.

शिफ्टिंग का काम डिमांड राशि न मिलने की वजह से रुका हुआ है.शिफ्टिंग के लिए भुगतान की आवश्यकता है.जैसे ही राशि मिलेगी, काम पूरा कर दिया जाएगा-राजेश लकड़ा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बिजली विभाग

आपको बता दें कि जिन जगहों से होकर इलेक्ट्रिक लाइन गुजरी है वहां पूरी बस्ती बसी हुई है.प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द तारों को शिफ्ट करे,ताकि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना ना हो.

पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी

हाईटेंशन तार से टच हुआ पोल, फिर दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत

कोरिया : बैकुंठपुर नगर पालिका के वार्ड 6, 10 और 11 के रहवासी इन दिनों बिजली के हाईटेंशन तार से परेशान हैं. 11 केवी के बिजली तार 80 परिवारों के लिए जानलेवा खतरा बने हैं. तार की ऊंचाई कम होने के कारण इन परिवारों को अपनी जान का डर सता रहा है. साल 2020 में बिजली की तार के कारण एक महिला की मौत हो चुकी है.इसके बाद भी प्रशासन ने तारों की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए.

वार्डवासियों की शिकायत के बाद भी असर नहीं : वार्ड के निवासी अफताब अहमद ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आलम ये है कि लोग अपने घरों की छतों पर जाने से डरते हैं.क्योंकि हादसे की आशंका बनी रहती है.

हाईटेंशन तार बने रहवासियों के लिए परेशानी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हाईटेंशन तार गिरने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. मैंने अपनी छत को मजबूरी में मोड़ दिया है. कई बार सीएम जन चौपाल में भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ- आबिर अली,स्थानीय

High tension wires problem
छतों के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन वायर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बारिश के दौरान छत पर जाना असुरक्षित हो गया है. पहले भी करंट से एक महिला की मौत हो चुकी है. उनके बच्चे अनाथ हो गए. हम चाहते हैं कि प्रशासन इस पर तुरंत कदम उठाए- शबनम अल्ताफ,रहवासी

High tension wires problem
महिला की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

स्थानीय लोगों के मुताबिक वार्ड में कई जगह खुली जगह है जहां बच्चे खेलते हैं.इन खुली जगहों के ऊपर से तार निकाला गया है.ऐसे में हादसों का डर बना रहता है. तार जगह-जगह से टूटे हुए हैं. हाल ही में तार गिरने से घर का हिस्सा जल गया. एक बंदर करंट लगने से मर गया.प्रशासन से गुजारिश है कि तारों को जल्द शिफ्ट किया जाए.वहीं बिजली विभाग के मुताबिक राशि के कारण शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है फंड आते ही शिफ्टिंग करा दी जाएगी.

शिफ्टिंग का काम डिमांड राशि न मिलने की वजह से रुका हुआ है.शिफ्टिंग के लिए भुगतान की आवश्यकता है.जैसे ही राशि मिलेगी, काम पूरा कर दिया जाएगा-राजेश लकड़ा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बिजली विभाग

आपको बता दें कि जिन जगहों से होकर इलेक्ट्रिक लाइन गुजरी है वहां पूरी बस्ती बसी हुई है.प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द तारों को शिफ्ट करे,ताकि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना ना हो.

पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी

हाईटेंशन तार से टच हुआ पोल, फिर दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.