दुर्ग : भिलाई शहर के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर लिया, क्योंकि उसके पति ने उसे जीजा से बात करने से मना कर दिया. पुरानी भिलाई थाना की में केस दर्ज कर पुलिस ने शव को पोसेटमार्टम करने के लिए भेज दिया है.
जीजा से बात करने को लेकर हुआ विवाद : पुरानी भिलाई थाना के प्रभारी टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि उनके पास सूचना आई कि उमदा भिलाई 3 बाजार चौक में एक महिला ने घर में आत्महत्या कर ली है. महिला के पति दीपक कुमार ने बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कमरथू में रहता है. वह डेढ़ महीने पहले ही अपनी पत्नी मंजीता कुमारी के साथ भिलाई 3 उम्दा रहने आया. यहां वह हथखोज स्थित मयूरा कंपनी में काम करता है.
पति से झगड़े के बाद की आत्महत्या : दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साढू से आए दिन बात करती थी, जबकि उसकी उसके साढू से दुश्मनी है. उसने पत्नी को मना किया कि जब साढू से नहीं बनती तो वह अपनी बहन और जीजा से रिश्ता क्यों रखती है. हर दिन फोन पर जीजा से बात करने को लेकर पति और पत्नी दोनों के बीच बहस हुई थी. देर रात डेढ़ बजे जब दीपक की बेटी रोई तो उसने उठकर उसे चुप कराया. तब उसने देखा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का शव बिस्तर पर था. पुलिस ने तुरंत शव को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमने केस दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं : महेश ध्रुव, प्रभारी, पुरानी भिलाई थाना
आत्महत्या की जांच पड़ताल जारी : पुलिस पुरानी भिलाई थाना की पुलिस महिला के आत्महत्या को लेकर केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस महिला के पति और उसके जीजा की भूमिका को लेकर पर पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही इस आत्महत्या को लेकर स्थिति साफ होगी.