छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को बड़ी जिम्मेदारी, कोयला एवं इस्पात संसदीय बोर्ड की बनीं सदस्य - KORBA MP JYOTSNA MAHANT

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत को केंद्रीय कोयला व इस्पात संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

Jyotsna Mahant became Parliamentary Board member
ज्योत्सना महंत संसदीय बोर्ड सदस्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 10:23 AM IST

कोरबा : केंद्रीय कोयला व इस्पात संसदीय सलाहकार समिति में कोरबा लोकसभा क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिला है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत को कोयला एवं इस्पात संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है, जिसकी पहली बैठक 9 अक्टूबर को लोकसभा सचिवालय, दिल्ली में रखी की गई है.

"क्षेत्र की समस्याओं को रखेंगे केंद्र के समक्ष" :नियुक्ति मिलने और बैठक के विषय में सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा, कोरबा लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर कोयले की खदान हैं. क्षेत्र में इनकी अनेकों समस्याएं भी हैं. इन समस्याओं को लेकर 9 अक्टूबर को दिल्ली पार्लियामेंट में होने वाली बैठक में रखेंगे.

भू-विस्थापितों व उनके बसाहट और रोजगार के साथ ही साथ खनन क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. : ज्योत्सना महंत, सांसद, कोरबा लोकसभा

डीएमएफ और सीएसआर की राशि का हो सदुपयोग : सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा, खनिज न्यास मद सहित सीएसआर मद से खनन क्षेत्र के लोगों व खदान या संयंत्रों से प्रभावित हो रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और आवागमन की सुविधाएं मिले. इन मुद्दों पर भी बैठक में ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. कोयला क्षेत्र से जुड़े अधिकारी खदानों में सुरक्षा को लेकर और उनके बुनियादी सुविधाओं को लेकर सजग नहीं है. कोयला खदान के कामगारों की भी समस्याओं को ये लोग नजर अंदाज कर रहे हैं.

कोयला और इस्पात संसदीय बोर्ड की बैठक के ठीक 2 दिन पहले कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को इस बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. कोरबा लोकसभा में देश की दो सबसे बड़ी कोयला खदाने मौजूद हैं, जिनका संचालन कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कंपनी एसईसीएल के द्वारा किया जाता है. भू विस्थापितों की समस्याएं दशकों पुरानी हैं. वहीं दूसरी तरफ खदानों की सुरक्षा और उनके विस्तार को लेकर के भी ढेर सारी समस्याएं व्याप्त है.

सुकमा में फिर नक्सल मुठभेड़, सुरक्षाकर्मियों ने एक नक्सली को मार गिराया
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी
होमगार्ड के पति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details