छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में क्राइम की बड़ी वारदात, घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या - KORBA CRIME

छत्तीसगढ़ में पत्रकार के बाद अब व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है.

KORBA MURDER
KORBA MURDER (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 6:39 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 9:29 AM IST

कोरबा: ज्वेलरी शाॅप के संचालक की घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त बदमाश घर में घुसे उस वक्त ज्वेलरी शाॅप संचालक और बीमार पत्नी घर पर मौजूद थीं. जबकि बेटे दुकान पर थे.

नकाबपोश बदमाशों ने की व्यापारी की हत्या: व्यवसायी की हत्या की ये वारदात कोतवाली थाना के न्यू बस स्टैंड के समीप लालूराम कॉलोनी में हुई है. यहां गोपालराय सोनी का मकान है. गोपालराय सोनी का एसएस प्लाजा कमर्शियल कॉम्पलेक्स में अमृता ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शाॅप है. बताया जा रहा है कि रोज की तरह उनके बेटे दुकान पर थे. गोपालराय सोनी की बीमार पत्नी बेड रेस्ट पर है. रात के वक्त घर पर पति-पत्नी ही मौजूद थे. तभी रात 9:45 बजे के लगभग दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और गोपालराय सोनी पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये हैं.

कोरबा में ज्वेलर की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर से कार ले गए बदमाश: दुकान से घर लौटे गोपाल राय सोनी के बेटे उन्हे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर भागे, जहां डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. उधर इस हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे. फारेंसिक और साइबर सेल की टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. हत्या कर सराफा व्यवसायी के घर से कार की लूट कर भागने की सूचना है. पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी तलाश कर रही है.

गोपालराय सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर में घुसकर हत्या की गयी है. बदमाशों ने घर से क्या लूटपाट किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. हत्या किन कारणों से हुई, हत्या के पीछ का मकसद क्या था, इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

बैगा ने पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया, बलरामपुर के प्रसिद्ध बाबा बच्छराज कुंवर धाम की घटना
धमतरी में पत्रकार को धमकाने के आरोप में वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
पत्रकार की हत्या में बीजेपी कांग्रेस करना ठीक नहीं, राजनीति से ऊपर उठना जरुरी: सिंहदेव
Last Updated : Jan 6, 2025, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details