छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव नगर पालिका अधिकारी की मनमानी, बगैर नोटिस बस स्टैंड पर चलाया बुलडोजर, विधायक ने लगाई फटकार - bulldozer action in Kondagaon - BULLDOZER ACTION IN KONDAGAON

कोंडागांव नगर पालिका अधिकारी ने बगैर नोटिस दिए बस स्टैंड पर बुलडोजर चलाया है. मौके पर विवाद की स्थिति बनने पर विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

Kondagaon Municipal Officer bulldozer action
बगैर नोटिस बस स्टैंड पर चलाया बुलडोजर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:11 PM IST

कोंडागांव नगर पालिका अधिकारी की मनमानी (ETV Bharat)

कोंडागांव:कोंडागांव जिला मुख्यालय बस स्टैंड पर सुबह 6 बजे नगर पालिका अधिकारी की ओर से नाली सफाई के नाम पर दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने नगरपालिका अधिकारियों का विरोध किया. इस कारण कोंडागांव के बस स्टैंड में तनाव पूर्वक स्तिथि बन गई है. वहीं, विधायक लता उसेंडी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को फटकार लगाई.

व्यापारियों ने किया विरोध: इस बारे में व्यापारियों का कहना है नगर पालिका अधिकारी की ओर से बिना कोई सूचना दिए ही सुबह से नाली सफाई के नाम से तोड़फोड़ किया जा रहा है. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारी ने जन प्रतिनिधि को विश्वास में लिए बिना ही बस स्टैंड में बुलडोजर चला दिया है. इस बारे में नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि लगातार बस स्टैंड में नाली जाम होने की लिखित शिकायत प्राप्त हो रही थी. नियम के अनुसार 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा आज सुबह से ही नाली सफाई का काम किया जा रहा है, जिसके चलते नाली के ऊपर बने सभी अवैध निर्माणों को तोड़कर हटाया जा रहा है.

बिना किसी सूचना के बस स्टैंड के नाली की सफाई और तोड़फोड़ का काम कहीं ना कहीं नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गलत रूप से किया गया है.इसके चलते बस स्टैंड पहुंचकर काम को रुकवाया है. साथ ही व्यापारियों से भी कहा कि सफाई का कार्य आवश्यक है. तीन दिनों के बाद पूर्ण रूप से बस स्टैंड का सफाई काम पुन:प्रारंभ किया जाएगा. तब तक तोड़फोड़ का काम रुका हुआ रहेगा. -लता उसेंडी, विधायक

इधर, बस स्टैंड में हो रहे तोड़फोड़ के बाद तनावपूर्वक स्थिति को देखते हुए कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी बस स्टैंड पहुंची. उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को फटकार लगाई.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार - Gangster Amit Josh
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर चला बुलडोजर, मुख्य आरोपी अमित जोश अब भी फरार - Bhilai Firing Case Update
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश की मां, जीजा और बहन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - Amit josh Bhilai shooting accused

ABOUT THE AUTHOR

...view details