लोहरदगा: यूं तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच लोहरदगा लोकसभा सीट पर अब तक सीधा मुकाबला रहा है, लेकिन कई राजनीतिक दलों की भूमिका इस सीट पर पिछले कई लोकसभा चुनाव में नजर आई है. निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी यहां पर अपना भाग्य आजमाया है. अभी तक लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने समीर उरांव, कांग्रेस पार्टी ने सुखदेव भगत और सीपीआई ने महेंद्र उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा भी कई राजनीतिक दल यहां पर अपना भाग्य आजमाते रहे हैं.
पिछले चुनावों में कई राजनीतिक दलों ने उतारा है प्रत्याशी
लोहरदगा लोकसभा सीट पर यदि पिछले लोकसभा चुनाव की भी बात करें तो कई राजनीतिक दलों ने यहां पर अपना प्रत्याशी उतारा था. हालांकि मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा था, परंतु इन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भी चुनाव मैदान में उतरने की वजह से स्थिति बेहद रोचक थी. आंकड़ों में समझते हैं कि कौन से राजनीतिक दल ने किस प्रत्याशी को कब चुनाव मैदान में उतारा था और उन्हें कितने वोट मिले थे. राजनीतिक विश्लेषक लोकेश केसरी का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के अलावे अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने की वजह से चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो जाता है. हार और जीत का अंतर भी बेहद नजदीकी होता है. लोकतंत्र की तो यही खूबसूरती है कि यहां सभी को अपनी भूमिका निभाने का अधिकार है.
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम
सुदर्शन भगत - भाजपा - 371595
सुखदेव भगत - कांग्रेस - 361232
देवकुमार धान - झारखंड पार्टी - 19546
दिनेश उरांव - ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस - 9643
श्रवण कुमार पन्ना - बहुजन समाज पार्टी - 4048
वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव