रांची: साल 2024 की विदाई हो रही है वहीं नए साल 2025 के आगमन की स्वागत जोरों पर हैं. होटल से लेकर पिकनिक स्पॉट तक में नए साल के स्वागत के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. प्राकृतिक संसाधनों से भरे इस झारखंड में लोग नए साल की स्वागत जमकर करते रहे हैं इस बार भी इसकी खास तैयारी की गई है. इन सब के बीच राज्य सरकार भी साल 2025 को लेकर वर्क प्लान करने में जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को क्रिसमस और नए साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से झारखंड मंत्रालय में संबोधित करते हुए नए साल की शुभकामना व्यक्त की और उम्मीद किया कि आने वाला समय राज्य के लोगों के लिए खुशियों भरा रहेगा.
राज्य सरकार की आवाज इस राज्य के अंतिम पैदान में खड़ा व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकार की आवाज इस राज्य के अंतिम पायदान में खड़ा व्यक्ति तक पहुंचे और इस राज्य के सर्वांगीण विकास का हम उनका हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा कि नए साल में राज्य को बेहतर और दूरदर्शी बनाने की दिशा में हम सभी मिलकर कदम बढ़ाए यह प्रयास होना चाहिए. पेसा कानून को लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कहा है कि यह सरकार इस राज्य की भावना के अनुरूप कार्य करती है, इस दिशा में पहले से ही चर्चा की जा रही है. निश्चित रूप से बहुत जल्द इसपर निर्णय लेकर आप लोगों को अवगत कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें:
सवालों के घेरे में हेमंत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, जानिए वजह
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता