छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हर चौक चौराहों पर लटकेंगे अब गुंडे बदमाश, जानिए पुलिस का नया प्लान - Durg police

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 12:32 PM IST

new plan of Durg police against hooligans दुर्ग जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने नया कदम उठाया है.इस कदम से अपराधियों के बीच अब खौफ दिखने लगा है. दुर्ग जिले के हर थाने में गुंडे और बदमाशों के पोस्टर लगे हैं.लेकिन पुलिस अब इन पोस्टर्स को थानों से निकालकर चौक चौराहों में लगवा रही है.ताकि लोगों के ये पता चल सके कि उनके एरिया में कौन गुंडा बदमाश है.Preparation for crime control through posters

new plan of Durg police against hooligans
हर चौक चौराहों पर लटकेंगे अब गुंडे बदमाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : गुंडे और बदमाशों के खिलाफ पुलिस कई बार त्वरित कार्रवाई करती है.लेकिन इसके बाद भी बदमाश अपराध करने से बाज नहीं आते.पहले तो पुलिस ने हर थाने में गुंडे और बदमाशों के पोस्टर लगवाएं थे,ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.लेकिन अब पुलिस एक कदम आगे बढ़ते हुए थाने के प्रमुख चौक चौराहों में गुंडे और बदमाशों के पोस्टर लगवा रही है. इस अभियान के बाद अब कई अपराधी खुद की तस्वीर हटवाने के लिए जुगाड़ में लग चुके हैं. जिले की बात की जाए तो यहां 527 गुंडे बदमाश हैं. जिनमें से 446 हाजिर, फरार 43 और जेल में 38 हैं.

6 माह में बढ़ा अपराध का ग्राफ :दुर्ग जिले में बीते 6 माह में अपराध के ग्राफ में इजाफा हुआ है.अपराध के ग्राफ को देखकर ही पुलिस ने गुंडों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है.जिसमें थाना क्षेत्र के गुंडों और बदमाशों के पोस्टर अब चौक चौराहों की शोभा बढ़ाएंगे. सेक्टर 6, सुपेला और कैंप एरिया में फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं.ऐसे में इस एरिया में भी गुंडे बदमाशों के पोस्टर लगेंगे. कई जगहों पर बदमाशों के पोस्टर लगने पर अपराधी अंडरग्राउंड हो गए हैं

गुंडे बदमाशों को मिलेगा आखिरी मौका :पुलिस अफसरों के मुताबिक पहला फेस में अपराधियों की तस्वीर थानों में लगी थी.दूसरे फेज में चौक चौराहों में बदमाशों के होर्डिंग्स लगेंगे. होर्डिंग्स को देखकर बदमाशों को अपराध करने से पहले ही सुधरने का मौका दिया जाएगा.23 थानों में गुंडे बदमाशों का फोटो समेत पोस्टर लगाना शुरु हो गया है. गुंडे बदमाशों की दबंगई खत्म करने का दुर्ग पुलिस का प्रयास सराहनीय है.

''अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सभी थानों में गुंडे बदमाशों का लिस्ट के बाद अब चौराहों में पोस्टर लगने शुरु हो गए हैं.जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अभियान चला रही है. पूरी तरह से अपराधियों में नकेल कसने का प्रयास जारी है.''- जितेन्द्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

इस अभियान के तहत पूरी तरह से गुंडे बदमाशों की दबंगई खत्म करने के लिए पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों कारगर साबित होगा इसके अलावा बस्तियों में कटर लेकर घूमने वाले भी अब इसके चपेट में आएगें कटर से वार करने वालों का भी पोस्टर चौक चौराहों पर टांगने की तैयारी में पुलिस है अपराध को पूरी तरह से जिले से खत्म करने का बड़ा अभियान चल रहा है साथ ही साथ गैंगवार चलाने अपराधियों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश की मां, जीजा और बहन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

भिलाई में फायरिंग, विवाद के बाद 2 युवकों पर चलाई गोली, 2 हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details