भिलाई: ग्लोब चौक में गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नागपुर में छिपे थे. अपनी गिरफ्तारी के डर से दोनों पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र भाग गए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को ट्रैप किया. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नागपुर शहर में तगड़ी घेराबंदी की थी. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार भी बरामद किया है. बीते दिनों ही गोलीकांड के एक आरोपी मुकुल सोनी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था.
गोलीकांड के दो आरोपी नागपुर से गिरफ्तार: पकड़े गए बदमाशों में अमित जोश और उसका साधी सागर बाघ शामिल हैं. मुकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. गोलीकांड में कुछ और बदमाश फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी के गुंडों को भी पकड़ लिया जाएगा. पकड़े गए लोगों से पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर बाकी के बदमाश भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई के ग्लोब चौक एरिया में गोली चलाने वाले दो बदमाश नागपुर में छिपे हैं. पुलिस ने सूचना के बाद एक टीम का गठन किया. टीम ने नागपुर में जाकर बताए गए स्थान पर रेड किया. कार्रवाई के दौरान दो आरोपी मौके से पकड़े गए. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. गोलीकांड में बाकी के जो बदमाश हैं वो फरार चल रहे हैं. उम्मीद है कि फरार बदमाशों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. - सत्य प्रकाश तिवारी,सीएसपी, भिलाई नगर
केलाबाड़ी से पकड़ा गया मुकुल: गोलीकांड में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने केलाबाड़ी इलाके से पकडा है. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल और मैग्जनी बरामद किया है. एक धारदार चाकू भी आरोपी के पास से मिला है. इस घटनाकांड में शामिल अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने इस केस में पूर्व में कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है उसमेंं अंकुर शर्मा, यशवंत नायडू, अमित जोश के जीजा बी.लक्की, जार्ज की मां बिज्जी मोरिस और शंकर भाट शामिल हैं.