ETV Bharat / state

दुर्ग में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव, सांसद विजय बघेल ने बच्चों को दी खास नसीहत - CG school entrance festival in Durg

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:14 PM IST

दुर्ग में शुक्रवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बच्चों को शिक्षा संबंधी खास नसीहत दी.

CG school entrance festival in Durg
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव (ETV Bharat)
सांसद विजय बघेल ने बच्चों को दी खास नसीहत (ETV Bharat)

दुर्ग: दुर्ग जिले के वैशाली नगर में शुक्रवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल शामिल हुए. सांसद ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित किया. साथ ही 9वीं की छात्राओं को सरकार की ओर से साइकिल दिया गया. साथ ही "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शाला परिसर में नीम का पेड़ लगाया गया.

सांसद ने बच्चों को अनुशासन में रहने की दी नसीहत: दरअसल, दुर्ग जिले के वैशाली नगर में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. सांसद विजय बघेल ने कहा कि, "विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहे. समय की कीमत को समझे. सुबह समय पर उठे. उसके बाद दैनिक दिनचर्या प्रारंभ करे. अपना ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित करे. शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को रूचि से पढ़े. स्कूल से जाने के बाद स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियां में भी भाग ले. यह ध्यान रखें कि जीवन में हर पहलू का महत्व होता है. मगर अनुशासन सर्वोपरि है.आज से ही निरंतर पढ़ाई पर ध्यान रखेंगे, तो परीक्षा का दबाव नहीं रहेगा."

शाला परिसर का किया निरीक्षण: कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विजय बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्पहार से स्वागत किया. इसके बाद बच्चों को कॉपी, पुस्तक, पेन और साइकिल प्रदान कर आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद लोकसभा सांसद विजय बघेल विधायकों के साथ शाला परिसर का निरीक्षण किए. साथ ही बच्चों को शिक्षा संबंधी हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के साथ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाडा,साजा विधायक ईश्वर साहू,कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, क्लास रूम में गूंजी बच्चों की आवाज, मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव - Chhattisgarh School reopened
बगिया में सीएम विष्णुदेव साय ने नवप्रवेशी बच्चों को कराया शाला प्रवेश, 10वीं 12वीं के टॉपर्स का भी होगा सम्मान - Bagiya shaala praveshotsav
छत्तीसगढ़ में बजी स्कूल की घंटी, जानिए कैसा रहा स्कूल में बच्चों का पहला दिन - cg schools open

सांसद विजय बघेल ने बच्चों को दी खास नसीहत (ETV Bharat)

दुर्ग: दुर्ग जिले के वैशाली नगर में शुक्रवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल शामिल हुए. सांसद ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित किया. साथ ही 9वीं की छात्राओं को सरकार की ओर से साइकिल दिया गया. साथ ही "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शाला परिसर में नीम का पेड़ लगाया गया.

सांसद ने बच्चों को अनुशासन में रहने की दी नसीहत: दरअसल, दुर्ग जिले के वैशाली नगर में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. सांसद विजय बघेल ने कहा कि, "विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहे. समय की कीमत को समझे. सुबह समय पर उठे. उसके बाद दैनिक दिनचर्या प्रारंभ करे. अपना ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित करे. शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को रूचि से पढ़े. स्कूल से जाने के बाद स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियां में भी भाग ले. यह ध्यान रखें कि जीवन में हर पहलू का महत्व होता है. मगर अनुशासन सर्वोपरि है.आज से ही निरंतर पढ़ाई पर ध्यान रखेंगे, तो परीक्षा का दबाव नहीं रहेगा."

शाला परिसर का किया निरीक्षण: कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विजय बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्पहार से स्वागत किया. इसके बाद बच्चों को कॉपी, पुस्तक, पेन और साइकिल प्रदान कर आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद लोकसभा सांसद विजय बघेल विधायकों के साथ शाला परिसर का निरीक्षण किए. साथ ही बच्चों को शिक्षा संबंधी हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के साथ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाडा,साजा विधायक ईश्वर साहू,कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, क्लास रूम में गूंजी बच्चों की आवाज, मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव - Chhattisgarh School reopened
बगिया में सीएम विष्णुदेव साय ने नवप्रवेशी बच्चों को कराया शाला प्रवेश, 10वीं 12वीं के टॉपर्स का भी होगा सम्मान - Bagiya shaala praveshotsav
छत्तीसगढ़ में बजी स्कूल की घंटी, जानिए कैसा रहा स्कूल में बच्चों का पहला दिन - cg schools open
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.