हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा - Haryana Voters for Election 2024 - HARYANA VOTERS FOR ELECTION 2024

Know how many voters will vote for Haryana elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर इस बार के चुनाव के लिए हरियाणा में कितने वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं. आइए जानते हैं.

Know how many voters will vote for Haryana Assembly elections 2024
जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 8:18 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होना है. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे आने वाले हैं. हरियाणा में हर पार्टी वोटर्स को साधने में लगी हुई है. ऐसे में जानिए कि हरियाणा में आखिर कितने वोटर्स हैं.

नए मतदाताओं में अधिक महिलाएं शामिल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. इसके बाद 2 सितंबर 2024 तक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए फार्म-6 जमा करवाए जा सकते थे. इसके निपटान के बाद मतदाता सूची में 1,29,392 नए मतदाता शामिल हुए. इनमें 64031 पुरूष और 65352 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 9 थर्ड जेंडर मतदाता भी जुड़े. नतीजतन अब प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2,03,54,350 है. वहीं प्रदेश में मतदान के लिए 20629 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं.

100 वर्ष से अधिक आयु के 8821 मतदाता :मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाताओं में 1,07,75,957 पुरूष, 95,77,926 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाता 467 हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के 524514 युवा मतदाता हैं. इसी प्रकार 149142 दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 231093 मतदाता हैं. इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 8821 है.

मतदाता सूची में नाम की जांच करें मतदाता :मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर मतदाता सूचियां अपलोड है. कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपने वोट को चेक किया जा सकता है. वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल होना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details