ETV Bharat / state

खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने ली बैठक - JIND KISAN MAHAPANCHAYAT

किसान संगठनों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई. एसपी ने इसी संबंध में अधिकारी की बैठक ली.

JIND KISAN MAHAPANCHAYAT
अधिकारियों की मीटिंग लेते एसपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 10:25 PM IST

जींद: दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठनों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली महापंचायत पर जींद पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में किसान आंदोलन की ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की मीटिंग ली. जिसमें शनिवार को होने वाली महापंचायत के संबंध में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.

पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, सीआई स्टाफ जींद, नरवाना, सफीदों और डिटेक्टिव स्टाफ समेत चौकी इंचार्ज को बॉर्डर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डयुटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिले में धारा 163 लागू

जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है. जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. पैदल या ट्रैक्टर और ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है.

पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात

जींद में पंजाब से लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रहेगी. किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी. जिनमें 5 कंपनी सेंटर फोर्स, चार कंपनी आईआरबी, दो एचपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कम्पनी महिला फोर्स सहित जिला पुलिस की 9 कंपनियां तैनात रहेगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें. अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें.

ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी का किया बहिष्कार, पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द

ये भी पढ़ें- हिसार में किसानों की महापंचायत, हजारों किसान होंगे शामिल, इन खास मुद्दों पर होगा मंथन

ये भी पढ़ें- करनाल में हुई संयुक्त किसान मोर्चा के 3 जिलों की बैठक, इस दिन महापंचायत का फैसला

जींद: दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठनों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली महापंचायत पर जींद पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में किसान आंदोलन की ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की मीटिंग ली. जिसमें शनिवार को होने वाली महापंचायत के संबंध में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.

पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, सीआई स्टाफ जींद, नरवाना, सफीदों और डिटेक्टिव स्टाफ समेत चौकी इंचार्ज को बॉर्डर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डयुटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिले में धारा 163 लागू

जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है. जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. पैदल या ट्रैक्टर और ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है.

पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात

जींद में पंजाब से लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रहेगी. किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी. जिनमें 5 कंपनी सेंटर फोर्स, चार कंपनी आईआरबी, दो एचपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कम्पनी महिला फोर्स सहित जिला पुलिस की 9 कंपनियां तैनात रहेगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें. अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें.

ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी का किया बहिष्कार, पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द

ये भी पढ़ें- हिसार में किसानों की महापंचायत, हजारों किसान होंगे शामिल, इन खास मुद्दों पर होगा मंथन

ये भी पढ़ें- करनाल में हुई संयुक्त किसान मोर्चा के 3 जिलों की बैठक, इस दिन महापंचायत का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.