ETV Bharat / state

"हरियाणा के युवा हर क्षेत्र में हैं आगे", युवा महोत्सव में बोले मंत्री राजेश नागर - HARYANA YOUTH FESTIVAL

पलवल में तीन दिवसीय हरियाणा युवा महोत्सव के अवसर पर राज्य भर से आये युवाओं ने कलाओं से सभी का मन मोह लिया.

HARYANA YOUTH FESTIVAL
हरियाणा युवा महोत्सव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 8:11 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 3:21 PM IST

पलवलः श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पहुंचे युवाओं ने अपने-अपने इलाके के सांस्कृतिक विरासत से संबंधित कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में और खेल मंत्री गौरव गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. आयोजकों की ओर से दोनों मंत्रियों को पगड़ी बांधकर महोत्सव में स्वागत किया गया.

युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना चाहते हैं पीएम मोदीः मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा शक्ति देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है. पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को दूसरे क्षेत्रों के साथ-साथ राजनीति में भी आगे लाना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पीएम के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. महोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है. खेलों में ओलिंपिक, पैरालंपिक, कॉमनवेल्थ हर जगह प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेडल पर कब्जा किया है.

हरियाणा युवा महोत्सव (Etv Bharat)

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप युवाओं को मिलता है प्रशिक्षणः खेल मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिलों की धड़कन हैं और भारत के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक है. पीएम नरेंद्र मोदी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थायी रोजगार और आजीविका के अवसरों के लिए युवाओं की पूरी योग्यता और क्षमता को अनलॉक कर रहा है. यहां मौजूदा वैश्विक परिवेश में आवश्यक कौशल और व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है. ये संस्थान विद्यार्थियों को रोजगार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने और संवारने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे युवाः खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 11-12 जनवरी को युवा दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भारत मंडप नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें :

73 लोगों के परिवार ने मनाया दादी का 100वां जन्मदिन, केक काटकर मनाया जश्न, 5 पीढ़ियां हुई शामिल - 100TH BIRTHDAY CELEBRATION

पलवलः श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पहुंचे युवाओं ने अपने-अपने इलाके के सांस्कृतिक विरासत से संबंधित कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में और खेल मंत्री गौरव गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. आयोजकों की ओर से दोनों मंत्रियों को पगड़ी बांधकर महोत्सव में स्वागत किया गया.

युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना चाहते हैं पीएम मोदीः मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा शक्ति देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है. पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को दूसरे क्षेत्रों के साथ-साथ राजनीति में भी आगे लाना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पीएम के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. महोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है. खेलों में ओलिंपिक, पैरालंपिक, कॉमनवेल्थ हर जगह प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेडल पर कब्जा किया है.

हरियाणा युवा महोत्सव (Etv Bharat)

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप युवाओं को मिलता है प्रशिक्षणः खेल मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिलों की धड़कन हैं और भारत के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक है. पीएम नरेंद्र मोदी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थायी रोजगार और आजीविका के अवसरों के लिए युवाओं की पूरी योग्यता और क्षमता को अनलॉक कर रहा है. यहां मौजूदा वैश्विक परिवेश में आवश्यक कौशल और व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है. ये संस्थान विद्यार्थियों को रोजगार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने और संवारने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे युवाः खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 11-12 जनवरी को युवा दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भारत मंडप नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें :

73 लोगों के परिवार ने मनाया दादी का 100वां जन्मदिन, केक काटकर मनाया जश्न, 5 पीढ़ियां हुई शामिल - 100TH BIRTHDAY CELEBRATION

Last Updated : Jan 4, 2025, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.