दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: 2019 चुनाव में BJP को मिली थी बड़ी जीत, फिर भी बदल दिया प्रत्याशी, जानें इतिहास

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार भाजपा ने दिल्ली की पांच सीटों में से चार सीटों पर नए चेहरे को टिकट दिया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने यहां से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है.

Etv Bharat
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:50 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस सीट पर 14वीं लोकसभा के समय पहला चुनाव हुआ था. इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी तादाद है. अब तक तीन बार हुए चुनाव में एक बार कांग्रेस और दो बार भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट का कुछ हिस्सा हरियाणा के गुरुग्राम से लगता है. पिछले चुनाव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. 11 लाख से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस सीट पर दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वर्मा की जीत का अंतर 5,78,486 वोट का था. इस लोकसभा सीट में आने वाली नजफगढ़ विधानसभा सीट से दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत विधायक हैं. इस सीट से पहले सांसद के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. अस्तित्व में आने से पहले इस सीट का अधिकांश हिस्सा बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट में आता था, जिसका नेतृत्व कई बार कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने सांसद के रूप में किया था.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में अब तक रहे सांसद

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में आने वाली विधानसभा सीटें:पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा सीटें मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ हैं. सभी 10 सीटों पर 10 साल से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस लोकसभा सीट पर वर्ष 2009 में हुए चुनाव के आंकड़ों के अनुसार कुल 23 लाख 71 हजार 644 मतदाता हैं. इनमें 12 लाख 80 हजार 182 पुरुष मतदाता और 10 लाख 91 हजार 402 महिला मतदाता हैं.

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस सीट पर दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम:इस लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में काफी अच्छा मतदान हुआ था. 61 प्रतिशत से भी अधिक मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कांग्रेस से महाबल मिश्रा, भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और आम आदमी पार्टी से बलबीर सिंह जाखड़ ने चुनाव लड़ा था. भाजपा प्रत्याशी ने 5,78,486 वोटों से पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 2,87,162 वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि आप के प्रत्याशी बलबीर जाखड़ तीसरे नंबर पर रहे थे.

कमलजीत सहरावत बनाम महाबल मिश्रा

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी:पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस बार अपने दो बार के मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी उतारा है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर रहीं कमलजीत सहरावत को भाजपा ने टिकट दिया है. कमलजीत भाजपा दिल्ली प्रदेश की प्रदेश महामंत्री भी हैं. उनके पास दिल्ली की राजनीति का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. जबकि कांग्रेस और आप के गठबंधन में यह सीट आप के हिस्से में आई थी. आप ने यहां से कांग्रेस से सांसद रहे महाबल मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. महाबल मिश्रा के बेटा विनय मिश्रा द्वारका सीट से विधायक भी है. पिछले चुनाव में आप प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ सोमवार को भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना, अभी तक फंसा है पेच
  2. Interview: BJP उम्मीदवार सहरावत ने इंडिया गठबंधन को बताया अवसरवादी लोगों का गठबंधन
  3. मनोज तिवारी को तीसरी बार दिल्ली से लोकसभा टिकट, जानिए उनके राजनीतिक सफर के बारे में...
  4. दिल्ली में इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने लड़ा था आखिरी चुनाव, 2024 में क्या होगा पार्टियों का 'दांव
  5. लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में इन सीटों पर आप बनाम भाजपा उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
  6. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीटः जनसंघ के संस्थापक सदस्य से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक लड़ चुके हैं चुनाव, जानिए सब
  7. चांदनी चौक में 'हाथ' में 'झाड़ू' लिए BJP के सामने होगी कांग्रेस, जानें इस सीट का पूरा इतिहास
Last Updated : Mar 5, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details