नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को बारिश के बाद ठंड बढ़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं रात के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है. मंगलवार सुबह कई इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आए.
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 1.7 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर के कहर का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | People sit by a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in the national capital
— ANI (@ANI) January 7, 2025
(visuals from Delhi Gate area) pic.twitter.com/mbUnLafoSd
अभी और गिरेगा पारा: जानकारी के अनुसार, कोहरे के चलते दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स व ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. उधर सोमवार को कई इलाकों में बारिश होने के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पर कुछ खास असर नहीं हुआ. वहीं ठंड बढ़ने के चलते लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, several trains running late at New Delhi railway station due to fog.
— ANI (@ANI) January 7, 2025
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/TUfNxW7cUR
प्रदूषण से राहत नहीं: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक औसत एयर क्वलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 153, गुरुग्राम में 176, गाजियाबाद में 236, ग्रेटर नोएडा में 204 और नोएडा में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 394, अलीपुर में 332, अशोक विहार में 343 और बवाना में एक्यूआई 329 रिकॉर्ड किया गया.
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 7, 2025
(Visuals from AIIMS) pic.twitter.com/joD3j0bEsF
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 7, 2025
(Visuals from Mahipalpur flyover) pic.twitter.com/hydCFgLQX1
अधिकतर इलाकों में 300 से ऊपर एक्यूआई: उधर मथुरा रोड में 303, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 344, द्वारका सेक्टर 8 में 319, जहांगीरपुरी में 368, लोधी रोड में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 349, मंदिर मार्ग में 345, मुंडका में 323, नरेला में 323, नेहरू नगर में 354, नॉर्थ कैंपस डीयू में 320, ओखला फेज 2 में 364, पटपड़गंज में 364, पंजाबी बाग में 332, पूसा में 301, आरके पुरम में 327, रोहिणी में 336, सिरी फोर्ट में 331, विवेक विहार में 380 और वजीरपुर में एक्यूआई 360 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी
दिल्ली में पहली बार 55 साल के व्यक्ति को मिली सरकारी नौकरी, LG ने दिया नियुक्ति पत्र