नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंदू धर्म में खरमास में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित बताया गया है. खर का अर्थ होता है दूषित और मास का अर्थ होता है महीना. ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि जब सूर्य, धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास लगता है. इस साल खरमास 14 मार्च से शुरू हो गया है, जो 13 अप्रैल को समाप्त होगा. इसके बाद सभी तरह के शुभ कार्य किए जा सकेंगे.
इस दौरान विवाह गृह प्रवेश, घर की नींव रखने और भूमि पूजन करने के लिए शुभ नहीं माना. हालांकि, इस अवधि में हवन, पूजन आदि धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं. पंचांग के अनुसार, गुरुवार 14 मार्च को रात 12:24 बजे सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर गए. वहीं शनिवार, 13 अप्रैल को रात 9:03 बजे तक सूर्य देव मीन राशि में ही रहेंगे. इसके बाद वह मेष राशि में प्रवेश करेंगे और खरमास समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-होली पर दिल्ली रूट के यात्रियों को बड़ी राहत, चलेंगी 26 विशेष ट्रेनें