नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम की 12 वार्ड कमेटियों (जोन) के चार सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब चार सितंबर को हर वार्ड कमेटी से एक-एक चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थाई सदस्य चुना जाना है. इस चुनाव के बाद फिर निगम की स्थाई समिति (वित्त समिति) का चुनाव होगा. चुनाव में मुख्य मुकाबला निगम की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल भाजपा के बीच ही होना तय है.
यह चुनाव दिसंबर 2022 में निगम चुनाव संपन्न होने के बाद से ही लंबित है. स्थाई समिति का गठन न होने की वजह से निगम को अपना बजट पास कराने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. शुक्रवार को वार्ड कमेटियों के लिए हुए सभी 12 जोन के नामांकन में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो पहले भी जोन चेयरमैन, मेयर, डिप्टी मेयर या स्थाई समिति के सदस्य रह चुके हैं. इनमें अधिकतर भाजपा के निगम पार्षद शामिल हैं. वहीं, कई ऐसे भी पार्षद हैं, जो पहली बार जोन चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन या स्थाई सदस्य पद के प्रत्याशी है. आइए जानते हैं कि इन सभी 12 जोन के प्रत्याशियों में कौन कितना अनुभवी है.
शहरी सदर पहाड़गंज जोन:
- चेयरमैन पदःआम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार बल्लीमारान वार्ड से चुनाव जीते अपने पार्षद मोहम्मद सादिक को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है. मोहम्मद सादिक बल्लीमारान के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन के करीबी हैं. उन्हें पहली बार चेयरमैन बनने का मौका मिलेगा. भाजपा ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है.
- डिप्टी चेयरमैनःआम आदमी पार्टी ने इस पद के लिए पूर्व पार्षद राकेश कुमार की पत्नी और मौजूदा पार्षद किरन बाला को प्रत्याशी बनाया है. किरन बाला पहली बार ही निगम पार्षद बनी हैं. वह राजनीति में नई हैं. उनका वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने के चलते पति की जगह उन्हें चुनाव लड़ाया गया था. भाजपा ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है.
- स्थाई समिति सदस्यः आप ने इस पद के लिए अपने चांदनी चौक के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे और चांदनी चौक वार्ड से ही पार्षद पुरनदीप साहनी को प्रत्याशी बनाया है. पुरनदीप राजनीति में नए हैं. लेकिन, उनको अपने अनुभवी पिता से राजनीति विरासत में मिली है. भाजपा ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है.
करोल बाग जोन:
- चेयरमैन पदः इस पद के लिए आप ने अपने पहली बार पार्षद बने राकेश जोशी को मैदान में उतारा है. जोशी लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. लेकिन, जनप्रतिनिधि के रूप में यह उनका पहला अनुभव होगा.
- डिप्टी चेयरमैनः इस पद के लिए आप ने महिला प्रत्याशी ज्योति गौतम को प्रत्याशी बनाया है. ज्योति भी पहली बार ही पार्षद बनी हैं. उन्हें इससे पहले राजनीति का कोई अनुभव नहीं है.
- स्थाई समिति सदस्यः यहां आम आदमी पार्टी से अंकुश नारंग मैदान में हैं. अंकुश भी पहली बार ही पार्षद बने हैं. फरवरी माह में नारंग पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा था और पॉक्सो एक्ट में मामला भी दर्ज हुआ था. नारंग को आप के वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है.
कोशवपुरम जोन:
- चेयरमैन पदः भाजपा ने यहां से इस पद पर अपने अनुभवी और कद्दावर नेता योगेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. योगेश वर्मा दो बार के पार्षद हैं. वह डिप्टी मेयर और जोन चेयरमैन रह चुके हैं. इस पद पर आप ने प्रत्याशी नहीं उतारा है.
- डिप्टी चेयरमैन पदः भाजपा ने इस पद के लिए अपने पहली बार पार्षद बने सुशील को मैदान में उतारा है. सुशील के पास निगम की राजनीति का कोई खास अनुभव नहीं है. आप ने इस पद पर भी यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है.
- स्थाई समिति सदस्य पदःइस पद के लिए भाजपा ने पहली बार पार्षद बनी शिखा भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है. शिखा सरस्वती विहार वार्ड से पार्षद हैं. उनका जनप्रतिनिधि के रूप में यह पहला अनुभव है. आप ने इस पद पर भी प्रत्याशी नहीं उतारा है.
रोहिणी जोन:
- चेयरमैन पदः आम आदमी पार्टी ने यहां से पहली बार पार्षद चुनी गई सुमन राणा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने पहले भी पार्षद औऱ जोन चेयरमैन रह चुकीं ऋतु गोयल को प्रत्याशी बनाया है. ऋतु दोबारा पार्षद चुनी गई हैं.
- डिप्टी चेयरमैन पदः आप ने इस पद के लिए पहली बार पार्षद बने धर्म रक्षक को प्रत्याशी बताया है. वहीं भाजपा ने धर्मवीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही पहली बार पार्षद बने हैं. यहां से डिप्टी चेयरमैन के लिए भाजपा के एक अन्य पार्षद नरेंद्र कुमार सिंह ने भी नामांकन किया है. माना जा रहा है कि दोनों में से एक भाजपा प्रत्याशी नामांकन वापस ले लेगा.
- स्थाई समिति सदस्य पदः आप ने स्थाई समिति सदस्य के लिए जहां पहली बार पार्षद बने दौलत को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने पूर्व मेयर और स्थाई समिति के अध्यक्ष रहे अनुभवी नेता प्रवेश वाही को मैदान में उतारा है.
नरेला जोन:
- चेयरमैन पदःआप ने यहां से अपनी पहली बार पार्षद बनी श्वेता खत्री को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने आप के ही बागी पार्षद पवन सहरावत को उतारा है. दोनों ही पहली बार पार्षद बने हैं.
- डिप्टी चेयरमैन पदः आप ने इस पद पर पार्षद ऋतु मुकेश कुमार को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने पार्षद बबीता को उतारा है. दोनों ही पहली बार पार्षद बनी हैं और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदन में हैं.
- स्थाई समिति सदस्य पदःइस पद के लिए आप ने निगम की राजनीति में करीब 20 साल से सक्रिय और पूर्व पार्षद रहे जसबीर कराला की पत्नी मनीषा कराला को प्रत्याशी बनाया है. मनीषा लगातार दूसरी बार पार्षद हैं. वह पहले कांग्रेस से पार्षद थी. इस बार आप से पार्षद हैं. वहीं, भाजपा ने भी अपनी लगातार दूसरी बार की पार्षद अंजू अमन कुमार को प्रत्याशी बनाया है. अंजू पिछले कार्यकाल उत्तरी निगम की स्वास्थ्य समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं.