छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 7:44 PM IST

ETV Bharat / state

वो मारते रहे चाकू और देखती रही भीड़, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चाकूबाज - Dhamtari stabbing case

Knife stabbing accused देवश्री टॉकीज में बीते रविवार को हुई चाकूबाजी की घटना हुई थी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी.जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार और चाकू बरामद किया है. accused arrested in Dhamtari stabbing case

Dhamtari stabbing case
वो मारते रहे चाकू और देखती रही भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : धमतरी जिले में रविवार के दिन जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान देवश्री टॉकीज में टिकट के लिए लाइन लगने के नाम पर युवक आपस में भिड़ गए थे.घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया था.इसमें दो युवकों को गंभीर चोट आई थी. जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ था.जिसे रायपुर रेफर किया गया. जबकि दूसरे का इलाज धमतरी के अस्पताल में जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चाकूबाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

मारते रहे चाकू देखती रही भीड़ :इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आय़ा है.जिसमें दो युवकों पर चार युवक हमला करते दिख रहे हैं.जहां ये घटना हो रही है,वहां बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है.लेकिन किसी ने भी युवकों को बचाने की कोशिश नहीं की.आरोपी धारदार हथियार से युवकों को छलनी करते रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं रोका.सिर्फ तमाशबीन बनकर लोगों ने घटना का नजारा लिया.

क्यों हुई थी लड़ाई ?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रार्थी डोमेन्द्र साहू अपने दोस्त वासुदेव ध्रुव, विवेक कुमार साहू के साथ देवश्री टॉकीज धमतरी में फिल्म देखने पहुंचा था. टिकट कटवाने के लिए सभी लाइन में खड़े थे. तभी धमतरी के राकेश यादव, शागीर खान, राहुल धुव, हिमांचल गौतम आए और लाइन में नहीं लगने को लेकर गाली गलौज करने लगे. मामला मारपीट तक पहुंच गया.इसके बाद चारों ने मिलकर प्लास्टिक पाइप और धारदार हथियार से डोमेंद्र और विवेक पर हमला बोल दिया.

'' घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई.जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में की गई. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. तत्काल कार्रवाई करते हुए.आरोपियों की पतासाजी की गई.इसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पतासाजी की गई.आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपना-अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.'' -राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना

पुलिस के मुताबिक देवश्री टॉकीज में चाकूबाजी करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. घटना में इस्तेमाल लोहे का संकल,प्लास्टिक का पाइप और एक नग बटंची चाकू बरामद किया गया है.आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

धमतरी में रथयात्रा के दौरान भीड़ में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी की घटना में एक की हालत गंभीर

बेमेतरा में चाकूबाजी, एक की मौत एक युवक गंभीर

चाकू दिखाकर दिया था लूट को अंजाम, पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाश

Last Updated : Jul 9, 2024, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details