बेंगलुरु: सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों रुपये के अवैध खनन मामले में आरोपी कर्नाटक के पूर्व मंत्री और विधायक जी. जनार्दन रेड्डी को सोमवार को बल्लारी जिले का दौरा करने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रेड्डी के लिए अपने गृह जिले में जाने की बाधा दूर हो गई है. जनार्दन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की.
कर्नाटक के गंगावती से विधायक ने रेड्डी ने कहा, ''नवरात्रि उत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा. मैं इस गुरुवार सुबह बल्लारी जा रहा हूं. मैं सबसे पहले गंगावती जाऊंगा, हनुमान के दर्शन करूंगा और उन लोगों से बात करूंगा, जिन्होंने मुझे राजनीतिक रूप से दोबारा खड़ा किया है."
अवैध खनन मामले में मुख्य आरोपी रेड्डी को 5 सितंबर, 2011 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें 2015 में सशर्त जमानत दी गई थी. लेकिन सबूत नष्ट होने की संभावना के कारण सुप्रीम कोर्ट ने उनके बल्लारी, अनंतपुर और कुरनूल जिलों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. इस कारण रेड्डी 13 साल तक बल्लारी से बाहर रहे.
मल्लेश्वर में भाजपा के राज्य कार्यालय जगन्नाथ भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "14 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने बल्लारी में प्रवेश की अनुमति दी है. मैं बल्लारी के विभिन्न मंदिरों में जाऊंगा और पूजा-अर्चना करूंगा. मैं अपनी आखिरी सांस तक बल्लारी में ही रहूंगा."
इस दौरान जनार्दन रेड्डी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "जन्म स्थान हर किसी के लिए बेहद खास होता है. बुजुर्ग कहते हैं कि हमारा गृहनगर किसी भी अन्य शहर से बेहतर है. मैं सबसे पहले गंगावती जाऊंगा, हनुमान के दर्शन करूंगा और उन लोगों से बात करूंगा, जिन्होंने मुझे राजनीतिक पुनर्जन्म दिया है."
उन्होंने कहा, "मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता हूं. पार्टी तय करेगी कि मैं आगे कहां से चुनाव लड़ूंगा. मैं उसी के अनुसार काम करूंगा." उन्होंने कहा, "बल्लारी में कई अच्छे काम हुए हैं, लोग भी जानते हैं. जब बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री थे, तब बहुत सारे विकास कार्य हुए थे. बल्लारी के विकास के लिए कई सपने हैं. आने वाले दिनों में मैं बल्लारी के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा."
बल्लारी में समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया
विधायक गली जनार्दन रेड्डी को अदालत से बड़ी राहत मिलने के बाद बल्लारी में उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. समर्थकों ने शहर के एसपी सर्कल में पटाखे फोड़कर, मिठाइयां बांटकर और केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया. वे कनक दुर्गम्मा देवी मंदिर गए और विशेष पूजा की. रेड्डी के गुरुवार को बल्लारी शहर के दौरे के मद्देनजर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के CM सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया