बलौदाबाजार:कसडोल में सोमवार शाम को एक गंभीर चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना कसडोल के गार्डन क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि कुछ नाबालिग के बीच विवाद हो गया जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई.
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित 3 घायल: घायलों में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे के साथ-साथ तीन नाबालिग लड़के और एक बालिका भी शामिल हैं. सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद उन्हें पहले कसडोल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया.
बलौदाबाजार में चाकूबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
कुछ नाबालिग लड़के शहर के गार्डन चौक क्षेत्र में पहले आपस में मुलाकात की और फिर किसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट हुई. जिनमें 2 नाबालिग को ज्यादा चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रेफर किया गया है. विवाद किस बात पर हुआ इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.- कसडोल पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: घटना के बाद कसडोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बलौदाबाजार जिला अस्पताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि चंदन साहू ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भरोसा जताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कसडोल पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा: घटना के बाद पुलिस ने कसडोल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. स्थानीय बाजारों में गश्त बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं और चाकूबाजी के आरोपी को जल्द ही पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.