ETV Bharat / state

सवारियों से भरी गाड़ी दूसरे वाहन से टकराई, ब्राह्मण टोला के पास मची चीख पुकार - PASSENGER VEHICLE COLLIDED

नए साल पर रफ्तार का कहर जारी है. कोरबा के बाद कवर्धा में तेज रफ्तार दो गाड़ियां आपस में भिड़ गई.

Passenger vehicle collided with Mazda
ब्राह्मण टोला के पास मची चीख पुकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:25 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम के लोहारा थाना इलाके के ब्राह्मणटोला गांव के पास मेटाडोर गाड़ी की टक्कर माजदा ट्रक से हो गई. मेटाडोर में एक ही परिवार के 40 लोग सवार थे. सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. हादसे में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आ रही थी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

सवारी गाड़ी की टक्कर: मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुला लिया. सभी घायलों को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के शिकार हुए लोग दैहानडीह गांव के रहने वाले हैं और पटेल समाज से आते हैं.

डायल 112 को खबर मिली की दो गाड़ियों की टक्कर हो गई है. तत्काल हमने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच के बाद सात लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. - आशीष सिंह, एसआई, लोहारा थाना

छठी के आयोजन में शामिल होने निकले थे: घायलों ने बताया कि सभी लोग छठी के आयोजन में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी गाड़ी बेकाबू होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आई छात्रा, सिटी कोतवाली इलाके की घटना
टॉयलेट के बहाने पंचू फरार, चोर ने करा दिया पुलिस वाले को सस्पेंड
कवर्धा के बरेड़ा गांव में हादसा, थ्रेसर मशीन में फंसकर महिला किसान की मौत

कवर्धा: कबीरधाम के लोहारा थाना इलाके के ब्राह्मणटोला गांव के पास मेटाडोर गाड़ी की टक्कर माजदा ट्रक से हो गई. मेटाडोर में एक ही परिवार के 40 लोग सवार थे. सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. हादसे में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आ रही थी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

सवारी गाड़ी की टक्कर: मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुला लिया. सभी घायलों को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के शिकार हुए लोग दैहानडीह गांव के रहने वाले हैं और पटेल समाज से आते हैं.

डायल 112 को खबर मिली की दो गाड़ियों की टक्कर हो गई है. तत्काल हमने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच के बाद सात लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. - आशीष सिंह, एसआई, लोहारा थाना

छठी के आयोजन में शामिल होने निकले थे: घायलों ने बताया कि सभी लोग छठी के आयोजन में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी गाड़ी बेकाबू होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आई छात्रा, सिटी कोतवाली इलाके की घटना
टॉयलेट के बहाने पंचू फरार, चोर ने करा दिया पुलिस वाले को सस्पेंड
कवर्धा के बरेड़ा गांव में हादसा, थ्रेसर मशीन में फंसकर महिला किसान की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.