ETV Bharat / state

तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत - LEOPARD HUNTED CALVES

वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क किया है. लेपर्ड की मौजूदगी से गांव वाले डरे हुए हैं.

Leopard hunted calves
जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 8:45 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ओहानिया में आज शाम तेंदुए ने दो बछड़ों का शिकार किया. दोनों बछड़े ग्रामीण सुखलाल बैगा के थे. शाम चार बचे के करीब बछड़ों का शिकार तेंदुए ने किया. दिन के उजाले में तेंदुए के शिकार करने से लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब दिन में तेंदुआ गांव के आस पास है तो अंधेरे में और खतरनाक साबित होगा. वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क करने ने निर्देश दिए हैं.

तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार: वन विभाग के रेंजर चरणकेश्वर सिंह ने बताया कि गांव वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वो अकेले में बाहर नहीं निकले. अंधेरा होने के बाद बाहर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. गांव वालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए. अगर तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तो उसे जंगल की ओर भगाया जाए. वन विभाग की टीम तेंदुए की मॉनिटिंग कर रही है.

घने जंगलों से घिरा है जनकपुर: वन विभाग के मुताबिक जनकपुर वन परिक्षेत्र काफी घना है. बाघ और तेंदुए की मौजूदगी यहां रहती है. फिलहाल बाघ तो जनकपुर में नहीं दिखा है लेकिन तेंदुआ जरुर अब उत्पात मचा रहा है. ओहानिया गांव के लोगों की मांग है कि उनके मवेशियों की सुरक्षा पर वन विभाग ध्यान दे.

खूंखार बाघ ने किया बैल का शिकार, न्यू ईयर से पहले टाइगर की दहशत से सहमे लोग
कान्हा टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा चिरमिरी, लोगों में दहशत
मध्यप्रदेश का टाइगर पहुंचा एमसीबी, बाघ के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ओहानिया में आज शाम तेंदुए ने दो बछड़ों का शिकार किया. दोनों बछड़े ग्रामीण सुखलाल बैगा के थे. शाम चार बचे के करीब बछड़ों का शिकार तेंदुए ने किया. दिन के उजाले में तेंदुए के शिकार करने से लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब दिन में तेंदुआ गांव के आस पास है तो अंधेरे में और खतरनाक साबित होगा. वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क करने ने निर्देश दिए हैं.

तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार: वन विभाग के रेंजर चरणकेश्वर सिंह ने बताया कि गांव वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वो अकेले में बाहर नहीं निकले. अंधेरा होने के बाद बाहर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. गांव वालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए. अगर तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तो उसे जंगल की ओर भगाया जाए. वन विभाग की टीम तेंदुए की मॉनिटिंग कर रही है.

घने जंगलों से घिरा है जनकपुर: वन विभाग के मुताबिक जनकपुर वन परिक्षेत्र काफी घना है. बाघ और तेंदुए की मौजूदगी यहां रहती है. फिलहाल बाघ तो जनकपुर में नहीं दिखा है लेकिन तेंदुआ जरुर अब उत्पात मचा रहा है. ओहानिया गांव के लोगों की मांग है कि उनके मवेशियों की सुरक्षा पर वन विभाग ध्यान दे.

खूंखार बाघ ने किया बैल का शिकार, न्यू ईयर से पहले टाइगर की दहशत से सहमे लोग
कान्हा टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा चिरमिरी, लोगों में दहशत
मध्यप्रदेश का टाइगर पहुंचा एमसीबी, बाघ के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.