रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रामानुजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे. सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों के पक्ष में प्रचार किया.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से मतदान करने और कांग्रेस को जिताने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता टीएस सिंहदेव को सुनने के लिए इकट्ठा हुए.
नगरीय निकाय चुनाव में जीत की मंशा से लड़ रही कांग्रेस : रामानुजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी और पार्षदों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में जीत की मंशा के साथ चुनाव प्रचार कर रही है. कांग्रेस के घोषणा पर पत्र को लेकर बीजेपी के आरोपों पर भी टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया.
महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाएं और घोषणाएं कांग्रेस की तरफ से पिछले विधानसभा चुनाव में की गई थी. बीजेपी सिर्फ कांग्रेस की देखा-देखी कर रही है. आगामी निकाय चुनाव में जनता का समर्थन कांग्रेस को जरूर मिलेगा- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम
घर-घर दस्तक दे रहे हैं नेता : आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए अब महज तीन दिनों का समय बचा है. रविवार शाम तक चुनावी प्रचार थम जाएगा. 11 फरवरी को मतदान होने वाला हैं. इससे पहले सभी दलों के प्रत्याशी और बड़े नेता भी जनता का भरोसा जितने के लिए वार्डों मोहल्लों में जनता के घर-घर दस्तक दे रहे हैं.
भूपेश बघेल का रोड शो, भाजपा पर डराने धमकाने का आरोप
घोषणा पत्र का नाम अटल विश्वास पत्र क्यों, DCM अरुण साव ने कही ये बड़ी बात, गिनाए सभी वादे
बालोद नगरीय निकाय चुनाव, 4 बार पार्षद का रिकॉर्ड, अब पांचवीं बार मैदान में