रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. अगर बात की जाए रायपुर नगर निगम की तो यहां पर दोनों ही राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा उम्मीदवार मीनल चौबे न सिर्फ चौक चौराहा पर बल्कि गलियों में भी जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन मांग रही है.इस बीच ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की और जाना कि किस तरह चुनाव प्रचार चल रहा है. उसका कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
भाजपा जो कहती है वो करती है : इस बार के चुनाव में भाजपना ने मोदी की गारंटी की जगह अटल पर विश्वास जताया गया है, इस पर मीनल चौबे का कहना है कि हमारा घोषणा पत्र आने के बाद जनता में काफी उत्साह है, हमारी घोषणा जन घोषणा पत्र है.जनता के सुझाव लेने के बाद यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है और स्वाभाविक है इससे जनता खुश होगी. भाजपा जो कहती है वही करती आई है, और आगे भी जो बातें किया, उसे पूरा करेंगे.
कांग्रेस का घोषणा पत्र कॉपी पेस्ट : वहीं भाजपा के घोषणा पत्र राज्य स्तरीय बताया जा रहा है . जबकि कांग्रेस का नगरी निकाय के अंतर्गत की गई घोषणा है. इस पर मीनल चौबे ने कहा कि उनकी घोषणा कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस सिर्फ वादा खिलाफी करती है. उनके पूर्व का रिकॉर्ड देख लीजिए , बावजूद उसके जो कांग्रेस में घोषणा है, वह आधे से ज्यादा हमारी घोषणा पत्र का कॉपी पेस्ट है. उन्हें वादा पूरा नहीं करना होता है इसलिए वह कुछ भी लिखते हैं.
महिलाओं को 25% प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जा रही है, महिलाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन देने जा रहे हैं , इसके अलावा भी बहुत सारी घोषणाएं जनता के हित में की गई है- मीनल चौबे, मेयर कैंडिडेट
कांग्रेस से नहीं है कोई चुनौती : वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दीप्ति दुबे को उन्होंने चुनौती मानने से इनकार कर दिया है. मीनल चौबे ने कहा कि दीप्ति दुबे 0% , कोई चुनौती नही है.वहीं काली माता वार्ड क्रमांक 12 की बीजेपी से पार्षद उम्मीदवार साधना साहू भी वार्ड में अपनी जीत को लेकर दावे कर रही है, उनका कहना है कि क्षेत्र में काफी समस्या है, जिससे क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं, उस समस्याओं समाधान करने की कोशिश करूंगी.
भारी मतों से जीतने का दावा : वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि इस चुनाव में भाजपा की महापौर भारी मतों से जीत कर आएगी. हमारे पार्षद जीत के आएंगे. वही रायपुर में पूर्व के कांग्रेस महापौर को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार करते थे, लोग परेशान करते थे, आने वाले समय में जिस तरह से सरकार स्वच्छ सरकार है उसी प्रकार वहां पर भी स्वच्छ महापौर रहेगी.
रायपुर नगर निगम चुनाव : वार्ड क्रमांक 40 में समस्याओं का अंबार, जनता ने लगाई जनप्रतिनिधियों से गुहार
नगरीय निकाय चुनाव में बगावत की आग, बीजेपी ने बस्तर में 12 नेताओं को किया पार्टी से बाहर