झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी का बड़ा आरोप, भाजपा अपने विधायक से पूछे कि 10 वर्ष कहां रहे?

कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज की समस्यायों को दूर किया जाएगा, भाजपा के मुख्यमंत्री यहां आकर आपकी समस्यायों का समाधान नहीं करेंगे.

भाजपा अपने विधायक से पूछे कि 10 वर्ष कहां रहे
कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी मीडियाकर्मियों से बात करते हुए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 3:15 PM IST

पलामूः डालटनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि डालटनगंज में देशभर के सभी सीएम को भारतीय जनता पार्टी झारखंड में उतार रही है. सभी मुख्यमंत्री को पूछना चाहिए था उनके विधायक 10 वर्ष तक कहां रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी मीडियाकर्मियों से बात करते हुए (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशीने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री डालटनगंज विधानसभा में जनता के विश्वास और प्रेम को कुचलने आ रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने कहा कि लेकिन इस बार जनता का विश्वास और प्रेम हमारे साथ है. डालटनगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी त्रिपाठी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं एवं लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. विधानसभा प्रचार अभियान के खत्म होने में दो दिन का वक्त बचा हुआ है.

केएन त्रिपाठी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं को दूर करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा साथ ही साथ खास महाल की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. इलाके में औद्योगिक प्रतिष्ठा की स्थापना के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है. डालटनगंज में एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की परिकल्पना है ताकि इस इलाके में भी अतिआधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल को चलाया जा सके और हर एक बार रांची के लिये न भागना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details