पलामूः डालटनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि डालटनगंज में देशभर के सभी सीएम को भारतीय जनता पार्टी झारखंड में उतार रही है. सभी मुख्यमंत्री को पूछना चाहिए था उनके विधायक 10 वर्ष तक कहां रहे.
कांग्रेस प्रत्याशीने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री डालटनगंज विधानसभा में जनता के विश्वास और प्रेम को कुचलने आ रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने कहा कि लेकिन इस बार जनता का विश्वास और प्रेम हमारे साथ है. डालटनगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी त्रिपाठी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं एवं लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. विधानसभा प्रचार अभियान के खत्म होने में दो दिन का वक्त बचा हुआ है.
केएन त्रिपाठी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं को दूर करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा साथ ही साथ खास महाल की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. इलाके में औद्योगिक प्रतिष्ठा की स्थापना के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है. डालटनगंज में एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की परिकल्पना है ताकि इस इलाके में भी अतिआधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल को चलाया जा सके और हर एक बार रांची के लिये न भागना पड़े.