गोपालगंज:जिले के कई स्कूलों में गुरुवार को हड़कंप मचा रहा. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. केके पाठक ने स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों से भी संवाद किया.
पहले से निर्धारित था कार्यक्रमःकेके पाठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की देर रात गोपालगंज पहुंचे, जहां जिलाधिकारी मकसूद आलम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. रात्रि विश्राम के बाद केके पाठक गुरुवार को जिले के थावे प्रखंड के डायट पहुंचे,जहां अधिकारियों और मौजूद शिक्षकों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद किया. इसके बाद DIET कैंपस का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
DIET में मूलभूत सुविधाओं का जायजाःकेके पाठक ने प्रशिक्षु शिक्षकों के रहने, खाने समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही DIET कीा साफ सफाई और स्वच्छ पानी को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.