बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक महीने बाद फिर एक्शन में केके पाठक, प्राचार्य से बोले- पक्की सड़क तोड़कर हटाई, इससे छात्रों को चोट लग सकती है - School inspection in Araria

KK Pathak:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बेहद सख्त मिजाज माने जाते हैं. हाल के दिनों में छुट्टी से लौटने के बाद एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और अब फिर से उन्होंने प्रदेश में विभिन्न जिलों के स्कूलों का दौरा करना शुरू करना शुरू कर दिया है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों सीमांचल के दौरे पर हैं. किशनगंज के बाद उनका दौरा अररिया जिले में हो रहा है.

अररिया में स्कूल का निरीक्षण
अररिया में स्कूल का निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 10:48 PM IST

अररिया:शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों सीमांचल के दौरे पर हैं. शुक्रवार को ताबड़तोड़ तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने पलासी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धुरगांव, प्लस टू पूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहनदर हाट और मध्य विद्यालय बरहकुम्बा का जायजा लिया. सबसे पहले वो प्राथमिक विद्यालय धुरगांव पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालय के मैदान में बने पक्की सड़क को देखकर नाराजगी जताई.

अररिया में स्कूल का निरीक्षण:निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सड़क को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मैदान में पक्की सड़क होने से बच्चों को खेलने के दौरान चोट लग सकती है. उसके बाद अपर मुख्य सचिव सोहंदर हाट पहुंचे. जहां प्लस टू पूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहंदर हाट स्कूल का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल में चल रहे क्लास में जाकर छात्रों से पढ़ाई की जानकारी ली.विद्यालय के कंप्यूटर क्लास में जाकर मौजूद छात्रों से शिक्षक की तरह कई विषय की जानकारी दी. इस विद्यालय की व्यवस्था से केके पाठक ने संतुष्टि जाहिर की.

फूल बरसा कर स्वागत: उनका काफिला पलासी प्रखंड के ही मध्य विद्यालय बरहकुम्बा पहुंचा. जहां विद्यालय की छात्राओं ने अपर मुख्य सचिव पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. उसके बाद उन्होंने क्लास में जाकर शिक्षक की तरह बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली. जायजा के दौरान केके पाठक ने पूरे स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. कैम्पस में बने शौचालय के अंदर जाकर साफ-सफाई का भी जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधान अध्यापक को साफ-सफाई के साथ और भी कई निर्देश दिए.

केके पाठक का काफिला जोकीहाट पहुंचा:बता दें कि शुक्रवार को दोपहर बाद अपर मुख्य सचिव का काफिला जोकीहाट की सीमा चरघरिया पहुंचा. केके पाठक को किशनगंज से विदा करने वहां के डीएम भी चर्घरिया पहुंचे थे. अररिया सीमा पर जहां पहले से मौजूद प्रमंडलीय आयुक्त अररिया डीडीसी संजय कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार के साथ कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details