नर्मदापुरम :नए साल के मौके पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर केके मेननमध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे. फिल्म अभिनेता मेनन पिछले 4 दिनों से यहां अपनी पत्नी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोमांचक जंगल सफारी का आनंद लिया. अपनी ट्रिप के आखिरी दिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यहां के जंगलों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में उन्होंने यहां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीवों को देखा, जो काफी रोमांचक अनुभव था.
केके मेनन ने की सतपुड़ा में जंगल सफारी
इन चार दिनों में केके मेनन ने मल्लुपुरा चूरना व कपिलधारा में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया. उन्होंने जंगल सफारी के दौरान यहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों को बेहद करीब से देखा और सफारी का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया
बता दें कि दो दिन पहले ही एसटीआर के मढ़ई और पचमढ़ी में नया साल मनाने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उन्होंने मढ़ई में जंगल सफारी की और रात में पचमढ़ी पहुंचकर अगले दिन कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इसके अलावा पूर्व में राहुल द्रविड़, रणदीप हुड्डा, कंगना राणावत सहित अन्य कई स्टार्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच चुके हैं.