अंबाला :हरियाणा और पंजाब के किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने पर अड़े हुए हैं. इस बीच शंभू बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं और अंबाला के एसपी ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
परमिशन लेकर दिल्ली जाएं :अंबाला के SP सुरेंद्र भौरिया किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने मीडियो के जरिए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी बंदोबस्त कर रखे हैं. सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि किसान बकायदा परमिशन लेकर अगर दिल्ली जाते हैं तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और देश के सभी नागरिकों को कानून का पालन करना चाहिए.
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसान :आपको बता दें कि शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. वहीं सरकार ने भी अपनी तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है. किसान नेता कह चुके हैं कि वे इस बार पैदल ही दिल्ली के लिए कूच करेंगे. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से 6 दिसंबर यानि शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए मार्च करेगा. किसानों ने कहा कि वे सरकार के किसी एक्शन से डरने वाले नहीं है और शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली के लिए मार्च जरूर करेंगे.