ETV Bharat / state

हरियाणा में सीएम के सामने सुसाइड की कोशिश, लोगों ने रोका, सैनी ने मिलने के लिए बुलाया - SUICIDE ATTEMPTED DURING CM PROGRAM

हिसार में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने सुसाइड की कोशिश की है, जिसके बाद उसे सीएम से मिलवाया गया.

SUICIDE ATTEMPTED DURING CM PROGRAM
हिसार में आत्मदाह की कोशिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की थी. इस दौरान अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने पहले तो सीएम से मिलने के लिए प्रशासन से गुजारिश की. जब पुलिस ने उसे आगे जाने से रोका तो उसने वहीं जान देने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया, और बाद में उसे सीएम सैनी से मिलवाया गया.

सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश : दरअसल, एचएयू गेट नंबर चार के पास पीड़ित सुनील अंदर जाकर सीएम से मिलना चाहता था, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. बाद में उसने सुसाइड की कोशिश की तो पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया और सीएम से मिलवाया. आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने सीएम नायाब सिंह को बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है. पुलिस की ओर से उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है. सुनील ने सीएम को बताया कि वे धरने पर भी बैठे थे, लेकिन अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जानी चाहिए. सीएम सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाली महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

हिसार में आत्मदाह की कोशिश (Etv Bharat)

लघु सचिवालय के सामने धरने पर भी बैठा था सुनील : सुनील ने मुलाकात के बाद कहा कि वो सीएम नायाब सिंह सैनी से मिलकर संतुष्ट है. उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी है. मालूम हो कि सुनील की बेटी कई दिनों से लापता है. आजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज है. उसकी तलाश के लिए सुनील अपने बच्चों के साथ हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठा था, लेकिन एसडीएम के आश्वासन के बाद सुनील ने धरना खत्म किया था.

इसे भी पढ़ें : लालटेन में की पढ़ाई, पिता करते हैं मजदूरी, हिसार के सचिन को मिली एक साल में 4 सरकारी नौकरी

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की थी. इस दौरान अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने पहले तो सीएम से मिलने के लिए प्रशासन से गुजारिश की. जब पुलिस ने उसे आगे जाने से रोका तो उसने वहीं जान देने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया, और बाद में उसे सीएम सैनी से मिलवाया गया.

सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश : दरअसल, एचएयू गेट नंबर चार के पास पीड़ित सुनील अंदर जाकर सीएम से मिलना चाहता था, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. बाद में उसने सुसाइड की कोशिश की तो पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया और सीएम से मिलवाया. आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने सीएम नायाब सिंह को बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है. पुलिस की ओर से उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है. सुनील ने सीएम को बताया कि वे धरने पर भी बैठे थे, लेकिन अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जानी चाहिए. सीएम सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाली महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

हिसार में आत्मदाह की कोशिश (Etv Bharat)

लघु सचिवालय के सामने धरने पर भी बैठा था सुनील : सुनील ने मुलाकात के बाद कहा कि वो सीएम नायाब सिंह सैनी से मिलकर संतुष्ट है. उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी है. मालूम हो कि सुनील की बेटी कई दिनों से लापता है. आजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज है. उसकी तलाश के लिए सुनील अपने बच्चों के साथ हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठा था, लेकिन एसडीएम के आश्वासन के बाद सुनील ने धरना खत्म किया था.

इसे भी पढ़ें : लालटेन में की पढ़ाई, पिता करते हैं मजदूरी, हिसार के सचिन को मिली एक साल में 4 सरकारी नौकरी

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.