पानीपत : हरियाणा के पानीपत शहर के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 29 पार्ट 2 में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. तेज़ रफ्तार कार से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया और उसने एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि दो की हालत सामान्य है.
ड्राइवर की पिटाई : हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर हादसे की सूचना दी. लोगों का आरोप है कि सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
कार ने बाइक सवार को घसीटा : जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है. सेक्टर 29 पार्ट 2 में फ्लोरा रोड पर एक लाल रंग की कार तेज रफ्तार से आ रही थी. पहले कार के ड्राइवर ने सामने से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार ड्राइवर नीचे गिर गया, लेकिन इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुका और उसे घसीटता हुआ काफी दूर आगे ले गया.
5 लोगों को टक्कर मारी : कार ड्राइवर ने इसके बाद रेहड़ी पर खाना खा रहे दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन कार का ड्राइवर यही नहीं रुका. वो गाड़ी को कंट्रोल कर ही नहीं पाया और इसके बाद दूसरी दिशा में जाते हुए एक अन्य बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में कुल पांच लोग कार की चपेट में आए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
लोगों ने की ड्राइवर की पिटाई : प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कार का ड्राइवर नशे की हालत में था. जब लोग उसे पीट रहे थे तो वो कह रहा था कि उसे चक्कर आ रहे हैं. इसके बाद वो एक दूसरे कारोबारी की गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया. कार ड्राइवर की जान एयरबैग खुलने से बची है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : पौष पूर्णिमा पर 144 साल बाद बना अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, दूर हो जाएंगे सारे दुख