राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट पर पलटवार : मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस के बयानवीर बंद करें ओछी राजनीति, कोई फोन टैप नहीं हुआ - PHONE TAPPING CONTROVERSY

फोन टैपिंग पर सियासी पारा हाई. पायलट के बयान पर गृह राज्य मंत्री का पलटवार. कहा- विधायक-मंत्री का कोई फोन टैप नहीं हुआ.

Jawahar Singh Bedham
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 7:26 PM IST

जयपुर: राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर सियासी पारा गरमा रहा है. विधानसभा सत्र से शुरू हुए फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जांच की मांग की है. पायलट के बयान पर गृह राज्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बयानवीर नेता ओछी राजनीति करना बंद करें. किसी भी विधायक-मंत्री का कोई फोन टैप नहीं हुआ है.

बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है. यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आपसी मामला है और मामला भी एक झूठी खबर का है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दे दिया. उन्होंने बता दिया कि उनका कोई फोन टैप नहीं हुआ और मैं गृह राज्य मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री के फोन टैप नहीं हुए.

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

बयानवीर नेता बंद करें ओछी राजनीति : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस के बयानवीर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. ये शायद भूल चुके हैं कि कांग्रेस के राज में खुद होटल में बंद रहे थे और इनको अपमानित भी किया गया था. इनके गुट के एक विधायक ने तो स्पष्ट रूप से प्रेस के सामने आकर भी कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं. उस समय अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऊपर कांग्रेस के नेता हमलावर थे, लेकिन चुप रहे और बाद में गलबहियां भर रहे थे.

पढ़ें :पायलट बोले- फोन टैपिंग छोटा मुद्दा नहीं, घटना आज की हो या पहले की, हर गलती सजा मांगती है - PILOT ON PHONE TAPPING

बेढम ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी कमियों से बचने के लिए सदन में मुख्यमंत्री का राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब बाधित करने का षड्यंत्र किया, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के 1 साल के सुशासन की बात जनता के सामने स्पष्ट रूप से रखी. बेढम ने कांग्रेस के नेताओं को इस ओछी राजनीति को बंद करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और इसी कारण उपचुनाव में आपका पत्ता साफ कर दिया. फिर भी कांग्रेस के लोग बयानबाजी करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं.

पढ़ें :मंत्री किरोड़ी ने स्वीकारी गलती, कहा- अनुशासन तोड़ा तो नोटिस मिला, संगठन को जवाब दे दिया - PHONE TAPPING CONTROVERSY

उन्होंने कहा कि अब जनता गुमराह नहीं होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के राजस्थान के विकास को देखकर जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट सरकार के मंत्रियों के फोन टैपिंग को कानूनी अपराध बताते हुए जांच की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details