जयपुर: राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर सियासी पारा गरमा रहा है. विधानसभा सत्र से शुरू हुए फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जांच की मांग की है. पायलट के बयान पर गृह राज्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बयानवीर नेता ओछी राजनीति करना बंद करें. किसी भी विधायक-मंत्री का कोई फोन टैप नहीं हुआ है.
बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है. यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आपसी मामला है और मामला भी एक झूठी खबर का है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दे दिया. उन्होंने बता दिया कि उनका कोई फोन टैप नहीं हुआ और मैं गृह राज्य मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री के फोन टैप नहीं हुए.
बयानवीर नेता बंद करें ओछी राजनीति : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस के बयानवीर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. ये शायद भूल चुके हैं कि कांग्रेस के राज में खुद होटल में बंद रहे थे और इनको अपमानित भी किया गया था. इनके गुट के एक विधायक ने तो स्पष्ट रूप से प्रेस के सामने आकर भी कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं. उस समय अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऊपर कांग्रेस के नेता हमलावर थे, लेकिन चुप रहे और बाद में गलबहियां भर रहे थे.