हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा के सरकार बनाने के दावे पर किरण चौधरी का तंज, 'वो खुद ही नहीं चाहते की कांग्रेस की सरकार बने' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda: चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में किरण चौधरी के हजारों समर्थकों ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda
Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:23 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा के सरकार बनाने का दावे पर किरण चौधरी का तंज (Etv Bharat)

चंडीगढ़: बीजेपी नेता किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के हजारों समर्थकों ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की. सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में किरण चौधरी के ग्यारह सौ से अधिक समर्थकों ने बीजेपी का दामन थामा. जिनमें प्रदेशभर से कई पार्षद, जिला परिषद सदस्य, सरपंच और कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे. इस मौके पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रहे हैं.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर हर वर्ग के कल्याण के लिए और हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित कर रही है. आगे भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. नायब सैनी ने कहा मैं मानता हूं कि चौधरी बंसीलाल ने हरियाणा के विकास को नई दिशा दी. वो ऐसे व्यक्तित्व थे. जिनके मन में हर व्यक्ति के लिए पीड़ा थी. नायब सैनी ने कहा कि जब किरण और श्रुति ने बीजेपी जॉइन की तो कांग्रेस में छटपटाहट हुई.

'कांग्रेस ने नहीं किया महिलाओं का सम्मान': सीएम ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हमारे परिवार में महिला के सिर पर ही पगड़ी होती है. मगर कांग्रेस के लोगों का पता नहीं कैसा विचार है. आज तक उनकी पार्टी ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया. नायब सैनी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने सबसे पहले संविधान की मूलभावना से छेड़छाड़ की. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया कि 370 को इसमें नहीं जोड़ना चाहिए.

राहुल गांधी पर साधा निशाना: नायब सैनी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ. इस पर आज तक राहुल गांधी नहीं बोले, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इनके प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में बिल पास किया, जबकि राहुल गांधी सिर्फ सांसद थे. उस बिल को उठाकर फाड़ दिया था. इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि वो सीएम नायब सैनी का इस सम्मान के लिए धन्यवाद करती हैं.

किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: उन्होंने कहा कि उनके प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ताओं ने सीएम मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है. सीएम ने भरोसा दिया है कि इन सभी को पूरा सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बयान पर कहा कि हुड्डा साहब तो कहेंगे ही, सच्चाई ये है कि हुड्डा साहब खुद नहीं चाहते कि कांग्रेस की सरकार आए, वो मारे हुए मन से कहते हैं कि कांग्रेस आएगी.

तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा: किरण चौधरी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कंप्रोमाइज करके बैठे हैं. क्योंकि उन पर दर्ज मामलों के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है और हरियाणा में भी वो सरकार बनाने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि जो कमियां रह गई थी. सीएम नायब सैनी उसे पूरा करने में जुटे हैं. फिर चाहे सरपंचों की बात हो या फिर एससी वर्ग हो या फिर युवाओं को रोजगार देने की बात. सीएम लगातार जनहित के काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या मामला, मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Kunal Bhadana murder in Faridabad

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

Last Updated : Jul 5, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details