गुरुग्राम:गजब हो गया है...अब तक लोग अपने घरों को सजाने के लिए बाजार से शोपीस लेकर आते थे. लेकिन अब लोगों ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जीवों की हत्या कर उन्हें शोकेस में सजाना शुरू कर दिया है. यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है. जहां वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने वन्य जीव विभाग के साथ मिलकर गुरुग्राम के पंडाला में एक दुकान पर रेड की है. जहां से टीम ने अलग-अलग प्रजातियों की 85 तितलियों के साथ कुछ बिच्छू व अन्य जीव भी बरामद किए हैं. यह सभी मृत अवस्था में शोपीस में सजाए गए थे. फिलहाल अधिकारियों ने इन सभी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
सूचना मिलने के बाद एक्शन: अधिकारियों का कहना है कि वह आला अधिकारी से मामले में कार्रवाई को लेकर सलाह ले रहे हैं. यदि यह सभी प्रजातियां वाइल्ड लाइफ एक्ट के शेड्यूल-1 में आती हैं, तो आरोपी दुकानदार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वाइल्ड लाइफ अधिकारी की मानें तो वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पास तितलियों को शोकेस में सजाकर बेचे जाने की सूचना थी. इस पर टीम ने गुड़गांव वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम के साथ मिलकर पंडाला एरिया में एक दुकान पर रेड की जहां ये सारा सामान बरामद किया गया है.