हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गजब...शोपीस के लिए तितलियों की हत्या, शोपीस की दुकान से 85 तितलियों समेत बिच्छू और अन्य जीव बरामद - KILLING BUTTERFLIES FOR SHOWPIECE

गुरुग्राम के पंडाला इलाके में सजावट का सामान बेचने वाली दुकान पर वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने छापेमारी की. जानें वजह

Killing butterflies for showpiece
Killing butterflies for showpiece (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 1:48 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 2:35 PM IST

गुरुग्राम:गजब हो गया है...अब तक लोग अपने घरों को सजाने के लिए बाजार से शोपीस लेकर आते थे. लेकिन अब लोगों ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जीवों की हत्या कर उन्हें शोकेस में सजाना शुरू कर दिया है. यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है. जहां वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने वन्य जीव विभाग के साथ मिलकर गुरुग्राम के पंडाला में एक दुकान पर रेड की है. जहां से टीम ने अलग-अलग प्रजातियों की 85 तितलियों के साथ कुछ बिच्छू व अन्य जीव भी बरामद किए हैं. यह सभी मृत अवस्था में शोपीस में सजाए गए थे. फिलहाल अधिकारियों ने इन सभी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

सूचना मिलने के बाद एक्शन: अधिकारियों का कहना है कि वह आला अधिकारी से मामले में कार्रवाई को लेकर सलाह ले रहे हैं. यदि यह सभी प्रजातियां वाइल्ड लाइफ एक्ट के शेड्यूल-1 में आती हैं, तो आरोपी दुकानदार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वाइल्ड लाइफ अधिकारी की मानें तो वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पास तितलियों को शोकेस में सजाकर बेचे जाने की सूचना थी. इस पर टीम ने गुड़गांव वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम के साथ मिलकर पंडाला एरिया में एक दुकान पर रेड की जहां ये सारा सामान बरामद किया गया है.

Killing butterflies for showpiece (Etv Bharat)

कई वन्य जीव बरामद:अधिकारियों की मानें तो आरोपी शोपीस में सजाकर 5 से 10 हजार रुपये में बेचते थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन्हें बेचने वाला दुकानदार कहीं बाहर गया था. जहां उसने इस तरह से वन्यजीवों को शोपीस में रखकर बेचते देखा. जिसके बाद उसने इसकी यहां शुरुआत की. इनकी बिक्री वह ऑनलाइन ही करता था. फिलहाल अधिकारियों ने दुकानदार से पूरी जानकारी अपने पास जुटाने के साथ ही यहां से बरामद तितलियों, बिच्छू और अन्य वन्य जीवों को भी कब्जे में लेकर लैब भेज दिया है. अब अधिकारी लैब रिपोर्ट आने व अधिकारियों के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आदेशों व रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में प्रचंड ठंड के बीच बदला जानवरों का डाइट चार्ट, जानिए पिपली चिड़ियाघर को कैसे रखा जा रहा गर्म

ये भी पढ़ें:ब्लू पैंसी को जम्मू और कश्मीर की 'राज्य तितली' के तौर पर किया गया नामित

Last Updated : Jan 12, 2025, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details