जयपुर :राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने संजय सर्किल थाना इलाके से किडनैप हुई 3 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया है. रविवार को पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्ची का अपहरण करके शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सजकता से आरोपियों के इरादों पर पानी फिर गया. हरमाड़ा थाना पुलिस ने दस्तयाब बच्ची और आरोपियों को संजय सर्किल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
तीन लोगों ने किया नाबालिक बच्ची का अपहरण : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक आगरा उत्तर प्रदेश निवासी पूरण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 अगस्त 2024 को किसी काम से अपनी 3 वर्षीय बच्ची राखी के साथ चांदपोल के पास आया हुआ था. वहां पर भोमिया जी का मंदिर के पास नींद लगने पर एक महिला समेत तीन लोगों ने उसकी नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया. संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. नाबालिग बच्ची और आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास की है.