बेमेतरा :बेमेतरा के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक किड फिट डे का आयोजन किया गया. जिसमें नन्हे स्कूली बच्चों ने स्वच्छता और देश प्रेम की थीम पर खेल आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे शामिल हुए . बेमेतरा शहर के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में विगत 9 वर्षों से लगातार किड फिट डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चे शामिल होते है.
देशभक्ति की थीम पर आयोजन :कट फिट डे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की थीम पर कार्यक्रम किए. पूरा मैदान तिरंगा झंडा के रंग में रंगा दिखा. इसके साथ ही देश के इंडियन टीम के क्रिकेट फुटबॉल हॉकी सहित अन्य खेलों के विजयी होने वाले झलक को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए भी खेल खेला.
देशभक्ति के रंग में इवेंट (ETV BHARAT CHHATTISGARH) किड फिट डे पर कई खेलों के आयोजन (ETV BHARAT CHHATTISGARH) बच्चों के कार्यक्रम ने जीता दिल (ETV BHARAT CHHATTISGARH) प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया से मिल रहा प्रोत्साहन: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने कहा कि स्कूली बच्चों ने खेलों में हिस्सा लिया है. स्कूल ने ओवर आल डेवलपमेंट एक अहम रोल प्ले करता है. बच्चों के पेरेंट्स भी मौके पर पहुंचे थे.
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया प्रस्तुत (ETV BHARAT CHHATTISGARH) किट फिट डे पर बच्चों ने दिखाए जलवे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
खेल को लेकर अलग-अलग स्थानों में प्रमोशन मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के तहत खेल को आगे बढ़ाने उत्साहवर्धन किया जा रहा है- भावना वोहरा,विधायक पंडरिया
विधायक भावना वोहरा ने कहा कि आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भी इंटरनेशनल स्तर पर खेलों में अपना नाम रोशन कर चुका है.प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. जो हर क्षेत्र में चाहे पढ़ाई का हो व्यवसाय का हो कोशिश यही है कि नई पहल नई शुरुआत हो. खेल को लेकर बहुत से योजनाएं बन रही है.
आदिवासी बालक आश्रम में तेईस बच्चे बेहोश, झाड़फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल