नागौर : राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में खींवसर सीट सबसे दिलचस्प मानी जा रही है. खींवसर सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के नेताओं की ओर से बयानबाजी भी देखी गई.
वहीं, अंतिम दिन चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी के प्रत्याशी रेवत राम डांगा के समर्थन में आयोजित सभा में भाषण देते हुए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 'मैं गारंटी देता हूं, हम हार ही नहीं सकते, अगर हार गए तो मैं मूंछ व बाल मूंडवाकर खड़ा हो जाऊंगा चौक पर'.
चिकित्सा मंत्री का दावा (ETV Bharat Nagore) इसे भी पढ़ें-खींवसर उपचुनाव में नेताओं की बदजुबानी सियासी सुर्खियों में, इस बार प्रत्याशी आमने-सामने
जनता ही चुनाव लड़ रही :भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में खींवसर कस्बे में हुई इस सभा में रेवंतराम डांगा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह टिकट जनता का ही है और जनता ही चुनाव लड़ रही है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने खींवसर सीट के इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अब 13 नवंबर को खींवसर की जनता तय करेगी कि खींवसर का यह रण जीतकर विधानसभा में कौन जाएगा?. बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने चुनाव मैदान में जोर लगाया. सभी ने चुनाव प्रचार थमने से पूर्व सभाओं को संबोधित किया.