खरगोन: गणतंत्र दिवस पर अपनी मांगों को लेकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इसके लिए स्टूडेंट्स मेनगांव स्थित स्कूल से 12 किलोमीटर दूर खरगोन के लिए पैदल निकल गए. बच्चों की मांग थी कि प्राचार्य प्रवीन दाहिया को तुरंत हटाया जाए. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाइश के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद प्रिंसिपल को हटाए जाने के आश्वासन के बाद ही वे वापस लौटने को तैयार हुए.
12 किमी चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 200 स्टूडेंट्स, खरगोन क्लेक्टर ने प्राचार्य को पद से हटाने का दिया आदेश - KHARGONE PRINCIPAL REMOVED
खरगोन में मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर से स्कूल के प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 26, 2025, 9:27 PM IST
इसकी जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को मिली तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बच्चों से मिलने भेजा, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल चल रहे बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे. बच्चे कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे. जिसके बाद करीब 200 बच्चे 12 किलोमीटर पैदल चलते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां अपर कलेक्टर रेखा राठौर ने बच्चों की मांग को मानते हुए, प्रिंसिपल को हटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद बच्चे वापस आवासीय स्कूल में जाने को राजी हुए.
- रतलाम में लीक हुआ प्री बोर्ड का पेपर, एग्जाम हॉल से पहले सोशल मीडिया पर पहुंचा प्रश्न पत्र
- आदित्य स्कूल के छात्रों ने हैंडराइटिंग मैराथन में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया
प्रिंसिपल को हटाने के आदेश जारी
इस दौरान एकलव्य आवासीय स्कूल के बच्चों ने विद्यालय में किताबें और अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराने की भी मांग की. इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर रेखा राठौर ने कहा कि "बच्चों की मांग थी कि प्रिंसिपल को हटाया जाए. जिसके बाद कलेक्टर द्वारा प्रिंसिपल को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बच्चों की अन्य समस्याएं भी तुरंत हल की जाएगी."