खरगोन।खरगोन जिले के सेगांव में सीएम राइज स्कूल में एक शिक्षक की दादागिरी से विभाग के अधिकारी भी भयभीत हो गए. आरोप है कि ये शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता था. शिकायत होने पर जारी नोटिस को भी नहीं लिया और शिक्षा अधिकारियों को पिस्टल दिखाकर धमकाया. शिकायत मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस शिक्षक को कारण बताओ नोटिस थमाया लेकिन इसे उसने लेने से इंकार कर दिया.
शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त ने जारी किया सस्पेंशन लेटर
सहायक आयुक्त द्वारा जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सेगांव ने अवगत कराया कि सीएम राइज स्कूल सेगांव में पराग सांवले पदस्थ है, जोकि विगत एक माह से समय पर संस्था में उपस्थित नहीं होते. शराब पीकर स्कूल आते हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है. इस बारे में शिक्षक सांवले को कारण बताओ जारी किया गया. लेकिन सांवले ने नोटिस लेने से मना कर दिया और धमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि 6 मार्च को पराग सांवले ने विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में पिस्तौल दिखाकर स्टाफ को डराया. इसके साथ ही शिक्षक सांवले ने स्कूल में पिस्टल दिखाकर स्टाफ को धमकाया. शिक्षक प्रकाश चन्द पटेल को देख लेने की धमकी दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |